सहरसाः बिहार में लोकतंत्र का महार्पव अंतिम दौर में है. राज्य के 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर जनता 1, 208 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रही है. जिले में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. सहरसा विधानसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी लवली आनंद मतदान करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर स्लो मतदान कराने का आरोप लगाया.
पूरे बिहार में महागठबंधन की जीत होगी. कई जगहों पर दो घंटे से ज्यादा देर तक ईवीएम खराब हैं. मशीन को बदलने में काफी देर की जा रही है. महिलाओं को भी लाइन में काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है.- लवली आनंद, प्रत्याशी, महागठबंधन
'वोटर्स को किया जा रहा परेशान'
लवली आनंद ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सही व्यवस्था नहीं की गई है. 50 से अधिक जगहों पर ईवीएम खराब है. इसे बदलने में जानबूझकर देर की जा रही है. मतदाता इंतजार करते करते घर लौट रहे हैं. वोटर्स को परेशान किया जा रहा है. हर जगह महागठबंधन की जीत हो रही है इसे देखते हुए ऐसा किया जा रहा है फिर भी हमारी जीत तय है.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि सहरसा विधानसभा में 3 लाख 61 हजार 948 मतदाता हैं. यहां सबसे अधिक यादव मतदाता हैं. सहरसा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. 2005 से 2015 तक भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में रही इस सीट पर पिछले चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने जीत हासिल की थी. आरजेडी ने इस बार लवली आनंद को टिकट दिया है. बीजेपी ने आलोक रंजन को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं जन अधिकार पार्टी ने रंजन प्रियदर्शी को उम्मीदवार बनाया है. बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं तीसरे चरण का मतदान जारी है.