ETV Bharat / state

सहरसा में पेट्रोल पंपकर्मी से 1.40 लाख की लूट, पैदल ही आये थे दो बदमाश

सहरसा में पेट्रोल पंप (loot in saharsa) कर्मी से लूट का मामला आया है. कर्मी देर रात पेट्रोल पंप की राशि को मालिक के घर जा रहा था. पेट्रोल पंप से महज 500 मीटर की दूरी पर दो पैदल अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना शहर के प्रशांत सिनेमा रोड स्थित अतिथि होटल के सामने की है. छिनतई का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. ये भी पढ़ें ...

zz
सहरसा में पेट्रोल पंपकर्मी से 1.40 लाख की लूट
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 7:10 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में छिनतई और लूट का घटना कम नहीं हो रही है. बुधवार की रात पेट्रोल (Criminals looted petrol pump worker in Saharsa) पंप से महज 500 मीटर की दूरी पर दो की संख्या में पैदल अपराधियों ने बाइक को रुकवा कर 1 लाख 40 हजार रुपए नकद रुपए की लूट लिया. घटना शहर के प्रशांत सिनेमा रोड स्थित अतिथि होटल के सामने की है. दो पैदल अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें सहरसा: 20 लीटर कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस को देख सरगना बाइक से हुआ फरार

दो अपराधी ने बाइक रुकवाया : सदर थाना क्षेत्र के रुपनगरा मोहल्ला निवासी व गंगजला चौक, बस स्टैंड स्थित अभिराज फ्यूल सेंटर कर्मी मो. खुर्शीद से अपराधियों ने बाइक को रुकवा कर पेट्रोल पंप कर्मी से 1 लाख 40 हजार रुपए रुपए की लूट कर लिया. बड़ी बात यह कि दोनों अपराधी पैदल थे. पेट्रोल पंप कर्मी बाइक से पेट्रोल पंप की बिक्री राशि को लेकर रहमान चौक स्थित मालिक के घर रुपए पहुंचाने जा रहा था.शहर के प्रशांत सिनेमा रोड स्थित अतिथि होटल के सामने पूर्व से घात लगाए दो अपराधी अचानक उनकी बाइक को रुकवाया. फिर जबरन रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया.

पैसा लेकर मालिक के घर जा रहा था कर्मी : पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि वे बुधवार की देर रात लगभग 10:30 पेट्रोल पंप की बिक्री की रकम 1 लाख 40 हजार रुपए लेकर बाइक से मालिक के घर रहमान चौक की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे प्रशांत सिनेमा मोड़ से मीरा सिनेमा रोड की ओर मुड़े. तभी अतिथि होटल के सामने पूर्व से सड़क पर खड़े दो युवक उनकी बाइक के सामने आकर रुकने का इशारा किया. उन्होंने बाइक रोक दी. जिसके बाद वे लोग जबरन उनसे उक्त रकम को छीन फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : सहरसा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीए में नामांकन के लिए रुपये नहीं मिलने से था निराश


"पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जांच के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.पुलिस शहर में अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है." -सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

सहरसा: बिहार के सहरसा में छिनतई और लूट का घटना कम नहीं हो रही है. बुधवार की रात पेट्रोल (Criminals looted petrol pump worker in Saharsa) पंप से महज 500 मीटर की दूरी पर दो की संख्या में पैदल अपराधियों ने बाइक को रुकवा कर 1 लाख 40 हजार रुपए नकद रुपए की लूट लिया. घटना शहर के प्रशांत सिनेमा रोड स्थित अतिथि होटल के सामने की है. दो पैदल अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें सहरसा: 20 लीटर कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस को देख सरगना बाइक से हुआ फरार

दो अपराधी ने बाइक रुकवाया : सदर थाना क्षेत्र के रुपनगरा मोहल्ला निवासी व गंगजला चौक, बस स्टैंड स्थित अभिराज फ्यूल सेंटर कर्मी मो. खुर्शीद से अपराधियों ने बाइक को रुकवा कर पेट्रोल पंप कर्मी से 1 लाख 40 हजार रुपए रुपए की लूट कर लिया. बड़ी बात यह कि दोनों अपराधी पैदल थे. पेट्रोल पंप कर्मी बाइक से पेट्रोल पंप की बिक्री राशि को लेकर रहमान चौक स्थित मालिक के घर रुपए पहुंचाने जा रहा था.शहर के प्रशांत सिनेमा रोड स्थित अतिथि होटल के सामने पूर्व से घात लगाए दो अपराधी अचानक उनकी बाइक को रुकवाया. फिर जबरन रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया.

पैसा लेकर मालिक के घर जा रहा था कर्मी : पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि वे बुधवार की देर रात लगभग 10:30 पेट्रोल पंप की बिक्री की रकम 1 लाख 40 हजार रुपए लेकर बाइक से मालिक के घर रहमान चौक की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे प्रशांत सिनेमा मोड़ से मीरा सिनेमा रोड की ओर मुड़े. तभी अतिथि होटल के सामने पूर्व से सड़क पर खड़े दो युवक उनकी बाइक के सामने आकर रुकने का इशारा किया. उन्होंने बाइक रोक दी. जिसके बाद वे लोग जबरन उनसे उक्त रकम को छीन फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : सहरसा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीए में नामांकन के लिए रुपये नहीं मिलने से था निराश


"पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जांच के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.पुलिस शहर में अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है." -सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.