सहरसा: बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) कानून लागू है. फिर भी शराब तस्करी करने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. यहां से पुलिस ने शराब से लदी एक कार जब्त की है. जिसमें 352 लीटर विदेश शराब बरामद किया गया. साथ ही दो लोगों को शराब तस्करी के आरोप में मौके से गिरफ्तार भी किया गया है.
यह भी पढ़ें: 5 लाख किया इन्वेस्ट.. हरियाणा टू बिहार टैंकर से शराब सप्लाई, ट्रांजिट रिमांड पर सोनीपत से गिरफ्तार 2 तस्कर
जानकारी के अनुसार सहरसा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित हकपाड़ा मोहल्ले में मंगलवार को पुलिस की टीम ने छापेमारी की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहल्ले में कुछ लोग कार से शराब तस्करी कर रहे है. जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से मोहल्ले की घेराबंदी कर दी. इस दौरान एक कार में भरी 40 पेटी अंग्रेजी शराब के बोतल मिले, जो मात्रा में करीब 352 लीटर हैं. साथ ही एक घर से भी भारी मात्रा में शराब मिले हैं. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान हो गई है. एक का नाम रंजीत कुमार है और दूसरे तस्कर का नाम भोला शाह है. दोनों हकपाड़ा मोहल्ले के रहने वाले हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.
यह भी पढ़ें: बेतिया: विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी जब्त
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP