सहरसाः आरपीएफ ने ट्रेन की एसी बॉगी से भारी मात्रा में शराब (Alcohol Smuggling In Saharsa) बरामद की है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बंदना कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बांद्रा-हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की खेप पहुंच रही है. सूचना पर कार्रवाई की गई. ट्रेन संख्या 222913 के कोच संख्या बी/7 से 89 बोतल शराब बरामद की गई है. मामले में तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान को भी नहीं बख्शा, बेगूसराय में कब्रगाह से बरामद हुई शराब की बोतलें
पश्चिम चंपारण हैं तस्करः गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम चंपारण जिला निवासी हरिओम प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार और गांधी पथ निवासी पन्नालाल कुमार हैं. उन दोनों के बैंग से कुल 89 बोतल में कुल 36.60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. दोनों की निशानदेही पर मध्य प्रदेश के रीवा गांव निवासी बसंत प्रसाद के पुत्र प्रमोद शर्मा की गिरफ्तारी हुई है. जो आईआरसीटीसी के तहत बांद्रा-हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में वेड-रोल पहुंचाने का काम करता है
आरपीएफ इंस्पेक्टर बंदना कुमारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर रवि रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जैसे ही बांद्रा-हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या - 222913 सहरसा जंक्शन पहुंची. आरपीएफ की टीम ने उक्त ट्रेन के कोच संख्या - बी/7 को घेर लिया. उक्त कोच से उतर रहे एक-एक यात्री की तलाशी ली गई. दो यात्रियों के बैग से कुल 89 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. फिर उनके निशानदेही पर एक रेल कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया.
'' गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. बांद्रा-हमसफर एक्सप्रेस की एसी बॉगी से 89 बोतल शराब जब्त की गई है. मामले में एक रेलकर्मी सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है. '' बंदना कुमारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर, सहारसा