सहरसा: बिहार में सहरसा विकास भवन सभागार में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में सिमरी बख्तियारपुर राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, महिषी विधायक गुंजेश्वर शाह भी उपस्थित हुए.
यह भी पढ़ें- पटना में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर DM और SSP की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी कौशल कुमार व एसपी लिपि सिंह सहित जिले के कई अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे. तकरीबन दो घंटे चली इस समीक्षा बैठक में शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के साथ ही बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया.
'बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करना, अपराध पर लगाम लगाना साथ ही जिले में बनाए गए कॉल सेंटर सहित कई विषयों को लेकर विस्तार पूर्वक डीएम, एसपी से चर्चा हुई है. हर हाल में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू हो, इसके लिए जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.' -जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री
बता दें कि शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करवाने के लिए सीएम नीतीश कुमार गंभीर हैं. कुछ दिनों पहले ही एक बैठक कर बिहार में शराबबंदी को लेकर विशेष अभियान चलाने की बात कही थी. इसके तहत सभी जिलों के एसपी और डीएम अपने क्षेत्र में लगातार छापेमारी भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में खाद की किल्लत को लेकर CM नीतीश कर रहे हैं समीक्षा बैठक