ETV Bharat / state

गजब! जेल में बंद कैदी ने महिला को फोन कर दी धमकी, ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 2:19 PM IST

बिहार के सहरसा जिले में एक महिला को जेल में बंद अपराधी द्वारा फोन कर धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर महिला ने डीएसपी को आवेदन देकर अपने जानमाल की गुहार लगाई. मामला सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के कैलू चौक वार्ड नं 17 का है.

जेल से धमकी का ऑडियो वायरल
जेल से धमकी का ऑडियो वायरल

सहरसा: बिहार में इन दिनों अपराधी बेलगाम होकर राज्य की कानून व्यवस्था चुनौती दे रहा है. ताजा मामला सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के कैलू चौक वार्ड नं 17 का है. जहां एक महिला को जेल से फोन कर धमकी दी जा रही है. ऑडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया (Audio viral on social media) में वायरल हो रहा है. मामला जमीन विवाद का है. बुधवार को ऑडियो वायरल होने के बाद से ही जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़े- सहरसा में अभियुक्त हाजत से कर रहा था फेसबुक लाइव, VIDEO वायरल होने पर जांच शुरू

जमीन विवाद का मामला: जानकारी के मुताबिक मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पीड़ित महिला सुधा देवी दो साल बाद मुंबई से जब अपने घर सहरसा पहुंची तब उनके घर की चारदीवारी टूटी मिली. पड़ोसियों के मुताबिक पंकज यादव नाम के सख्स ने घटना को अंजाम दिया. जिसे लेकर महिला ने बीते बुधबार को सदर थाना में पंकज यादव के विरुद्ध आवेदन दिया. आवेदन देकर जब वो वापस लौट रही थी. तब जेल से उन्हें 7739597807 मोबाइल नंबर से कॉल करके धमकी दी गई. बताया जा रहा है कि पंकज यादव का भाई सूरज यादव कुख्यात अपराधी है.

वायरल ऑडियो से मची खलबली: जेल से धमकी का ऑडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई है. सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिरकार जेल में अपराधी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा. जेल से अपराधी धमकी दे रहा है और जेल अधीक्षक और जेलर को पता भी नहीं है. ये बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है.

अंजाम भुगतने की मिली धमकी: महिला ने बताया कि अपरादी उन्हें फोन कर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. अपराधी ने कई बार उसी नंबर से फोन कर रहा था.

"हम दो साल से मुम्बई में अपने परिवार के साथ रह रहे थे जब वापस सहरसा अपने घर पहुंची तो मेरा चाहरदीवारी टूटा मिला. उसका फोन आया उसने मुंझे कहा कि नहीं मानोगी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. उसके बाद उसी नंबर कई बार फिर फोन करके हमे धमकी देता रहा. उसके बाद हम अपनी जान माल को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं होने के पश्चात हेडक्वॉटर डीएसपी को हमने आवेदन देकर अपनी जान माल की गुहार लगाई है".- सुधा देवी, पीड़ित महिला

"जेल से ऑडियो वायरल मामले पर डीएसपी ने मीडिया को बयान देते हुते कहा एक महिला का आवेदन मिला है उसका कहना है कि पड़ोसी से भूमि विवाद है साथ ही महिला का कहना है कि सदर थाना में कल जब भूमि विवाद का लेकर आवेदन देकर थाना से लौट रही थी तो जेल से किसी ने फ़ोन कर के धमकी दी. जिस व्यक्ति ने फोन किया महिला का कहना है कि वो व्यक्ति वर्तमान में जेल में है. जेल से फोन पर धमकी दे रहा है. जिसकी जांच करवाई जा रही है. वहीं महिला की सुरक्षा दी जा रही है". - एजाज हफिज मानी, पुलिस उपाधीक्षक

ये भी पढ़े- सहरसा पुलिस पर रिश्वत लेकर शराब कारोबारी को छोड़ने का लगा आरोप, VIDEO वायरल

सहरसा: बिहार में इन दिनों अपराधी बेलगाम होकर राज्य की कानून व्यवस्था चुनौती दे रहा है. ताजा मामला सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के कैलू चौक वार्ड नं 17 का है. जहां एक महिला को जेल से फोन कर धमकी दी जा रही है. ऑडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया (Audio viral on social media) में वायरल हो रहा है. मामला जमीन विवाद का है. बुधवार को ऑडियो वायरल होने के बाद से ही जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़े- सहरसा में अभियुक्त हाजत से कर रहा था फेसबुक लाइव, VIDEO वायरल होने पर जांच शुरू

जमीन विवाद का मामला: जानकारी के मुताबिक मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पीड़ित महिला सुधा देवी दो साल बाद मुंबई से जब अपने घर सहरसा पहुंची तब उनके घर की चारदीवारी टूटी मिली. पड़ोसियों के मुताबिक पंकज यादव नाम के सख्स ने घटना को अंजाम दिया. जिसे लेकर महिला ने बीते बुधबार को सदर थाना में पंकज यादव के विरुद्ध आवेदन दिया. आवेदन देकर जब वो वापस लौट रही थी. तब जेल से उन्हें 7739597807 मोबाइल नंबर से कॉल करके धमकी दी गई. बताया जा रहा है कि पंकज यादव का भाई सूरज यादव कुख्यात अपराधी है.

वायरल ऑडियो से मची खलबली: जेल से धमकी का ऑडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई है. सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिरकार जेल में अपराधी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा. जेल से अपराधी धमकी दे रहा है और जेल अधीक्षक और जेलर को पता भी नहीं है. ये बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है.

अंजाम भुगतने की मिली धमकी: महिला ने बताया कि अपरादी उन्हें फोन कर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. अपराधी ने कई बार उसी नंबर से फोन कर रहा था.

"हम दो साल से मुम्बई में अपने परिवार के साथ रह रहे थे जब वापस सहरसा अपने घर पहुंची तो मेरा चाहरदीवारी टूटा मिला. उसका फोन आया उसने मुंझे कहा कि नहीं मानोगी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. उसके बाद उसी नंबर कई बार फिर फोन करके हमे धमकी देता रहा. उसके बाद हम अपनी जान माल को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं होने के पश्चात हेडक्वॉटर डीएसपी को हमने आवेदन देकर अपनी जान माल की गुहार लगाई है".- सुधा देवी, पीड़ित महिला

"जेल से ऑडियो वायरल मामले पर डीएसपी ने मीडिया को बयान देते हुते कहा एक महिला का आवेदन मिला है उसका कहना है कि पड़ोसी से भूमि विवाद है साथ ही महिला का कहना है कि सदर थाना में कल जब भूमि विवाद का लेकर आवेदन देकर थाना से लौट रही थी तो जेल से किसी ने फ़ोन कर के धमकी दी. जिस व्यक्ति ने फोन किया महिला का कहना है कि वो व्यक्ति वर्तमान में जेल में है. जेल से फोन पर धमकी दे रहा है. जिसकी जांच करवाई जा रही है. वहीं महिला की सुरक्षा दी जा रही है". - एजाज हफिज मानी, पुलिस उपाधीक्षक

ये भी पढ़े- सहरसा पुलिस पर रिश्वत लेकर शराब कारोबारी को छोड़ने का लगा आरोप, VIDEO वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.