ETV Bharat / bharat

बिहार में गंगा का कहर, मुंगेर में रेल की पटरी 3 फीट डूबी, कोलकाता-दिल्ली रेल रूट ठप, सभी ट्रेन कैंसिल - Flood on rail route - FLOOD ON RAIL ROUTE

Railway track closed:बिहार के जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. जिसका सीधा असर रेल सफर पर देखने को मिल रहा है. रतनपुर-बरियारपुर और जमालपुर-भागलपुर खंड पर गंगा का पानी चढ़ चुका है. ऐसे में खतरे को देखते हुए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है और जमालपुर-भागलपुर रूट को बंद कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी
रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 4:50 PM IST

मुंगेर: बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. मुंगेर के बरियारपुर में गंगा विकराल हो रही है. बरियारपुर-रतनपुर रेलवे ट्रैक को बाढ़ के पानी ने छू लिया. इसके बाद रेलवे ने ट्रेनों के आवागमन को बंद कर दिया है. रेल प्रशासन ने जमालपुर-भागलपुर रेल खंड को फिलहाल बंद करते हुए कई गाड़ियां को या तो कैंसिल कर दिया. कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का रूट परिवर्तन कर दिया है.

"गंगा नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिससे बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक पर भी कई जगह काफी तेज गति से बह रहा है. रेल पटरियों को नुकसान पहुंचा है. जमालपुर और भागलपुर स्टेशनों पर रेल परिचालन को बंद कर दिया गया है." -मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, पूर्व रेलवे, मालदा मंडल

रेल पटरी पर बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

बरियारपुर रेल पुल पर चढ़ा पानी: पूर्व रेलवे मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि जमालपुर-भागलपुर रेल खंड स्थित बरियारपुर-रतनपुर-सुल्तानगंज स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 195 के गार्डर के पास गंगा का पानी पहुंच गया है. जमालपुर-सुल्तानगंज रेल खंड के बीच कई जगह पर बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक को अब छूने की स्थिति में है. बरियारपुर के पुल संख्या 195 के गाडर्र को बाढ़ का पानी छू रहा है. जिस कारण रेलवे ट्रैक इस समय बाढ़ के पानी का भारी दबाव का सामना कर रहा है.

जमालपुर-भागलपुर रूट बंद: उन्होंने बताया कि जमालपुर और सुल्तानगंज रेल खंड को फिलहाल बंद करते हुए कई गाड़ियां को या तो कैंसिल कर दिया. कई जगह पानी अब पटरी को छूने की स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ का मार्ग परिवर्तन किया है. यात्रियों ने बताया की स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए थे पर सूचना मिली की बाढ़ का पानी ट्रैक पर चढ़ जाने के कारण जमालपुर-भागलपुर रूट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

जमालपुर स्टेशन पर यात्री
जमालपुर स्टेशन पर यात्री (ETV Bharat)

जमालपुर स्टेशन पर हो रही माइकिंग: जमालपुर स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के द्वारा लगातार माइकिंग की जा रही है कि रेलवे ट्रेक पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण भागलपुर की और जाने वाली और भागलपुर की और से जमालपुर आने वाले रूट को बंद कर दिया है. रेल रूट बंद हो जाने से सुबह-सुबह अपने काम और यात्रा पर निकले लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.

पटना-मालदा अब कटिहार के रास्ते जाएगी: 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (21.09.2024 को शुरू होने वाली यात्रा) जमालपुर स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी. 05672 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी अब जमालपुर स्टेशन पर है और इसे मुंगेर-कटिहार जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (यात्रा 21.09.2024 को शुरू) जसीडीह - बांका के रास्ते. 13416 (यात्रा 21.09.24 को शुरू) पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस को जमालपुर-मुंगेर-कटिहार जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया. 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस. (यात्रा 21.09.2024 को शुरू हो रही है) झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी.

अब कटिहार के रास्ते जाएगी फरक्का एक्सप्रेस: 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) बरौनी में समाप्त हुई. 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) समस्तीपुर में समाप्त हो गई. 13484 फरक्का एक्सप्रेस. (यात्रा 20.09.24 को शुरू हो रही है) जमालपुर-मुंगेर-कटिहार जंक्शन के रास्ते डायवर्ट की गई.

ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस कटिहार के रास्ते जाएगी: 13413 फरक्का एक्सप्रेस और 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) को भागलपुर-बांका के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.13032जयनगर-हावड़ा एक्स. (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते डायवर्ट की जाएगी. 13409 मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस (22.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) सुल्तानगंज में समाप्त हो जाएगी. 15658 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) को कटिहार जंक्शन-बरौनी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.

कैंसिल ट्रेनें: 13016/13015 जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस (जेसीओ 22.09.24.). 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस (22.09.24.) 3401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (22.09.24.). 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ टॉड (22.09.24.). 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डीएमयू पीजीआर (22.09.24.). 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पीजीआर (22.09.24.), 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पीजीआर और 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर (22.09.24.). 03433/03434 जमालपुर-किऊल मेमू पैसेंजर (22.09.24.).

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव: 05672 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी मार्ग को मुंगेर-कटिहार के रास्ते. 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस (JCO 21.09.24) को जसीडीह-बांका के रास्ते. 13416 पटना-मालदा एक्सप्रेस (21.09.24) किउल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते. 3242 राजेंद्रनगर-बांका (JCO 21.09.2024) झाझा-जसीडीह, 13484 भटिंडा-बालूरघाट एक्सप्रेस (20.09.24) को जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते डायवर्ट किया गया. 13413 बालुरघाट-भटिंडा एक्सप्रेस और 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस (21.09.24) को भागलपुर-बांका-जसीडीह-जाझा के रास्ते डायवर्ट किया गया.

जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस आसनसोल के रास्ते जाएगी: 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ( 21.09.24) को किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते डायवर्ट किया गया. वहीं 15658 कामाख्या-दिल्ली जं. ब्रह्मपुत्र मेल (जेसीओ 21.09.24) को कटिहार-बरौनी, 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (22.09.24) वाया बांका-जसीडीह-झाझा, 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस (21.09.24) वाया बांका-जसीडीह, 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस? (21.09.24) वाया जसीडीह-बांका-भागलपुर, 09451 गांधीधाम जंक्शन-भागलपुर टॉड जे(20.09.24) वाया जसीडीह-बांका-भागलपुर, 13430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदाटाउन एक्सप्रेस (21.09.24) वाया किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार-मालदाटाउन के रास्ते रवाना होगी.

गया-हावड़ा एक्सप्रेस आसनसोल के रास्ते रवाना होगी: 13241 बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (22.09.24) वाया बांका-जसीडीह-झाझा, 15657 दिल्ली जंक्शन-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल मेल (21.09.24)वाया जमालपुर-मुंगेर-कटिहार, 22311 गोड्डा-लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस वाया दुमका-जसीडीह (22.09.24.), 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस (JCO 22.09.24) वाया किऊल झाझा-आसनसोल, 03413 मालदाटाउन-नई दिल्ली टूड (22.09.24) वाया कटिहार-बरौनी, 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (21.09.24) वाया झाझा-जसीडीह-बांका, 08601/08602 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल (22.09.24)वाया सैंथिया-रामपुरहाट-बरहरवा-भागलपुर, (08601 रांची-भागलपुर स्पेशल 10.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी, 08602 भागलपुर-रांची स्पेशल 17.35 बजे भागलपुर से रवाना होगी.

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें: 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 21.09.2024 जमालपुर में शॉर्ट टर्मिनेट, 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस जेसीओ 22.09.24 जमालपुर से शुरू होगी. 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 21.09.24 बरौनी में शॉर्ट टर्मिनेट, 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस जेसीओ 22.09.24 बरौनी से प्रारंभ होगी, 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 21.09.24 किऊल में शॉर्ट टर्मिनेट, 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जेसीओ 22.09.24 किऊल से शुरू होगी. 13409 मालदाटाउन-किउल एक्सप्रेस जेसीओ 22.09.24 सुल्तानगंज में शॉर्ट टर्मिनेट, 13410 किउल-मालदाटाउन जेसीओ 22.09.24 सुल्तानगंज से शुरू होगी, 13071 हावड़ा-जमालापुर एक्सप्रेस जेसीओ 21.09.24 भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट, 13072 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जेसीओ 22.09.24 भागलपुर से प्रारंभ होगी, 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू 22.09.24 भागलपुर से, 05407 आरपीएच-गया 22.09.24 साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट, 13031 हावड़ा-जयनगर 22-09-24 कहलगांव में समाप्ति, 13032 जयनगर-हावड़ा जेसीओ-23-09-24 कहलगांव से शुरू होगी.

यात्री विशेष ट्रेन: बांका-भागलपुर-बांका के बीच 01 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चल रही है (बांका से 08.15 बजे प्रस्थान, 10.06 बजे भागलपुर पहुंचेगी). साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज के बीच 01 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चल रही है (साहिबगंज से 09.30 बजे प्रस्थान).

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में रेल हादसा, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा - Train Accident In Muzaffarpur

बिहार में बाढ़ : गंगा का दिख रहा रौद्र रूप, चपेट में 5 लाख 50 हजार परिवार - Bihar Flood

पूरे परिवार के साथ रतजगा कर रहे हैं बिहार के बाढ़ पीड़ित, बोले- खाने तक के लिए कुछ नहीं बचा - Bihar Flood

गंगा के जलस्तर में कमी लेकिन बाढ़ खतरा टला नहीं, कोसी-गंडक और बागमती खतरे के निशान से ऊपर - Bihar Flood

मुंगेर: बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. मुंगेर के बरियारपुर में गंगा विकराल हो रही है. बरियारपुर-रतनपुर रेलवे ट्रैक को बाढ़ के पानी ने छू लिया. इसके बाद रेलवे ने ट्रेनों के आवागमन को बंद कर दिया है. रेल प्रशासन ने जमालपुर-भागलपुर रेल खंड को फिलहाल बंद करते हुए कई गाड़ियां को या तो कैंसिल कर दिया. कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का रूट परिवर्तन कर दिया है.

"गंगा नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिससे बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक पर भी कई जगह काफी तेज गति से बह रहा है. रेल पटरियों को नुकसान पहुंचा है. जमालपुर और भागलपुर स्टेशनों पर रेल परिचालन को बंद कर दिया गया है." -मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, पूर्व रेलवे, मालदा मंडल

रेल पटरी पर बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

बरियारपुर रेल पुल पर चढ़ा पानी: पूर्व रेलवे मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि जमालपुर-भागलपुर रेल खंड स्थित बरियारपुर-रतनपुर-सुल्तानगंज स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 195 के गार्डर के पास गंगा का पानी पहुंच गया है. जमालपुर-सुल्तानगंज रेल खंड के बीच कई जगह पर बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक को अब छूने की स्थिति में है. बरियारपुर के पुल संख्या 195 के गाडर्र को बाढ़ का पानी छू रहा है. जिस कारण रेलवे ट्रैक इस समय बाढ़ के पानी का भारी दबाव का सामना कर रहा है.

जमालपुर-भागलपुर रूट बंद: उन्होंने बताया कि जमालपुर और सुल्तानगंज रेल खंड को फिलहाल बंद करते हुए कई गाड़ियां को या तो कैंसिल कर दिया. कई जगह पानी अब पटरी को छूने की स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ का मार्ग परिवर्तन किया है. यात्रियों ने बताया की स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए थे पर सूचना मिली की बाढ़ का पानी ट्रैक पर चढ़ जाने के कारण जमालपुर-भागलपुर रूट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

जमालपुर स्टेशन पर यात्री
जमालपुर स्टेशन पर यात्री (ETV Bharat)

जमालपुर स्टेशन पर हो रही माइकिंग: जमालपुर स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के द्वारा लगातार माइकिंग की जा रही है कि रेलवे ट्रेक पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण भागलपुर की और जाने वाली और भागलपुर की और से जमालपुर आने वाले रूट को बंद कर दिया है. रेल रूट बंद हो जाने से सुबह-सुबह अपने काम और यात्रा पर निकले लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.

पटना-मालदा अब कटिहार के रास्ते जाएगी: 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (21.09.2024 को शुरू होने वाली यात्रा) जमालपुर स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी. 05672 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी अब जमालपुर स्टेशन पर है और इसे मुंगेर-कटिहार जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (यात्रा 21.09.2024 को शुरू) जसीडीह - बांका के रास्ते. 13416 (यात्रा 21.09.24 को शुरू) पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस को जमालपुर-मुंगेर-कटिहार जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया. 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस. (यात्रा 21.09.2024 को शुरू हो रही है) झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी.

अब कटिहार के रास्ते जाएगी फरक्का एक्सप्रेस: 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) बरौनी में समाप्त हुई. 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) समस्तीपुर में समाप्त हो गई. 13484 फरक्का एक्सप्रेस. (यात्रा 20.09.24 को शुरू हो रही है) जमालपुर-मुंगेर-कटिहार जंक्शन के रास्ते डायवर्ट की गई.

ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस कटिहार के रास्ते जाएगी: 13413 फरक्का एक्सप्रेस और 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) को भागलपुर-बांका के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.13032जयनगर-हावड़ा एक्स. (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते डायवर्ट की जाएगी. 13409 मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस (22.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) सुल्तानगंज में समाप्त हो जाएगी. 15658 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) को कटिहार जंक्शन-बरौनी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.

कैंसिल ट्रेनें: 13016/13015 जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस (जेसीओ 22.09.24.). 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस (22.09.24.) 3401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (22.09.24.). 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ टॉड (22.09.24.). 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डीएमयू पीजीआर (22.09.24.). 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पीजीआर (22.09.24.), 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पीजीआर और 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर (22.09.24.). 03433/03434 जमालपुर-किऊल मेमू पैसेंजर (22.09.24.).

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव: 05672 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी मार्ग को मुंगेर-कटिहार के रास्ते. 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस (JCO 21.09.24) को जसीडीह-बांका के रास्ते. 13416 पटना-मालदा एक्सप्रेस (21.09.24) किउल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते. 3242 राजेंद्रनगर-बांका (JCO 21.09.2024) झाझा-जसीडीह, 13484 भटिंडा-बालूरघाट एक्सप्रेस (20.09.24) को जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते डायवर्ट किया गया. 13413 बालुरघाट-भटिंडा एक्सप्रेस और 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस (21.09.24) को भागलपुर-बांका-जसीडीह-जाझा के रास्ते डायवर्ट किया गया.

जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस आसनसोल के रास्ते जाएगी: 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ( 21.09.24) को किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते डायवर्ट किया गया. वहीं 15658 कामाख्या-दिल्ली जं. ब्रह्मपुत्र मेल (जेसीओ 21.09.24) को कटिहार-बरौनी, 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (22.09.24) वाया बांका-जसीडीह-झाझा, 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस (21.09.24) वाया बांका-जसीडीह, 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस? (21.09.24) वाया जसीडीह-बांका-भागलपुर, 09451 गांधीधाम जंक्शन-भागलपुर टॉड जे(20.09.24) वाया जसीडीह-बांका-भागलपुर, 13430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदाटाउन एक्सप्रेस (21.09.24) वाया किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार-मालदाटाउन के रास्ते रवाना होगी.

गया-हावड़ा एक्सप्रेस आसनसोल के रास्ते रवाना होगी: 13241 बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (22.09.24) वाया बांका-जसीडीह-झाझा, 15657 दिल्ली जंक्शन-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल मेल (21.09.24)वाया जमालपुर-मुंगेर-कटिहार, 22311 गोड्डा-लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस वाया दुमका-जसीडीह (22.09.24.), 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस (JCO 22.09.24) वाया किऊल झाझा-आसनसोल, 03413 मालदाटाउन-नई दिल्ली टूड (22.09.24) वाया कटिहार-बरौनी, 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (21.09.24) वाया झाझा-जसीडीह-बांका, 08601/08602 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल (22.09.24)वाया सैंथिया-रामपुरहाट-बरहरवा-भागलपुर, (08601 रांची-भागलपुर स्पेशल 10.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी, 08602 भागलपुर-रांची स्पेशल 17.35 बजे भागलपुर से रवाना होगी.

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें: 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 21.09.2024 जमालपुर में शॉर्ट टर्मिनेट, 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस जेसीओ 22.09.24 जमालपुर से शुरू होगी. 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 21.09.24 बरौनी में शॉर्ट टर्मिनेट, 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस जेसीओ 22.09.24 बरौनी से प्रारंभ होगी, 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 21.09.24 किऊल में शॉर्ट टर्मिनेट, 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जेसीओ 22.09.24 किऊल से शुरू होगी. 13409 मालदाटाउन-किउल एक्सप्रेस जेसीओ 22.09.24 सुल्तानगंज में शॉर्ट टर्मिनेट, 13410 किउल-मालदाटाउन जेसीओ 22.09.24 सुल्तानगंज से शुरू होगी, 13071 हावड़ा-जमालापुर एक्सप्रेस जेसीओ 21.09.24 भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट, 13072 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जेसीओ 22.09.24 भागलपुर से प्रारंभ होगी, 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू 22.09.24 भागलपुर से, 05407 आरपीएच-गया 22.09.24 साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट, 13031 हावड़ा-जयनगर 22-09-24 कहलगांव में समाप्ति, 13032 जयनगर-हावड़ा जेसीओ-23-09-24 कहलगांव से शुरू होगी.

यात्री विशेष ट्रेन: बांका-भागलपुर-बांका के बीच 01 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चल रही है (बांका से 08.15 बजे प्रस्थान, 10.06 बजे भागलपुर पहुंचेगी). साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज के बीच 01 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चल रही है (साहिबगंज से 09.30 बजे प्रस्थान).

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में रेल हादसा, पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा - Train Accident In Muzaffarpur

बिहार में बाढ़ : गंगा का दिख रहा रौद्र रूप, चपेट में 5 लाख 50 हजार परिवार - Bihar Flood

पूरे परिवार के साथ रतजगा कर रहे हैं बिहार के बाढ़ पीड़ित, बोले- खाने तक के लिए कुछ नहीं बचा - Bihar Flood

गंगा के जलस्तर में कमी लेकिन बाढ़ खतरा टला नहीं, कोसी-गंडक और बागमती खतरे के निशान से ऊपर - Bihar Flood

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.