पटना : मानसून की विदाई से पहले बिहार में भयंकर बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी में बन रहे प्रेशर का असर पूरे दक्षिणी और पूर्वी भारत के पॉकेट पर पड़ेगा. इसके चलते मानसून की विदाई से पहले 12 राज्यों में जोरदार बारिश होने के आसार बन रहे हैं. मानसून विभाग की मानें तो बिहार समेत देश के कई हिस्से बारिश से तर-बतर होंगे.
23 सितंबर से चक्रवात का असर : 23 सितंबर से चक्रवात का असर दिखने लगेगा. भारत के पूर्वीय तटीय क्षेत्रों में बारिश के चलते वज्रपात की चेतावनी दी गई है. बिहार में 24 सितंबर तक बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि कहीं कहीं छिटपुट बारिश और वज्रपात की तात्कालिक स्थिति बनने के आसार हैं.
आधे बिहार में जोरदार बारिश की संभावना : 24 से 25 सितंबर के बीच आधे बिहार में जोरदार बारिश होगी. इस दौरान ठनका भी गिरने का अनुमान है. जिन जिलों में मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है उसमें बिहार के 18 जिलों में बारिश की संभावना है. शेष जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है.
ये जिले होंगे प्रभावित : किशनगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, नवादा, नालंदा, पटना, जहानाबाद और गया में जोरदार बारिश होगी. इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/0gMnssPFIM
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 22, 2024
बिहार में बारिश ही बारिश : 25 और 26 सितंबर को 24 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. ये बारिश भी चक्रवाती तूफानी बारिश होगी. इनमें उपरोक्त जिलों के अलावा भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास में बारिश और ठनका की चेतावनी है.
इन जिलों में बारिश जोरदार : जबकि 26 सितंबर और 27 सितंबर को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, बेगूसराय खगड़िया और भागलपुर के निचले जिलों में बारिश होगी. उत्तर पूर्व बिहार में बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं. इन 24 घंटे में 24 जिलों में बारिश होगी.
ये भी पढ़ें-
- 27 फीसदी कम बारिश के बावजूद गंगा समेत कई नदियां उफान पर, 12 जिलों के 9.78 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित - Bihar Flood
- खुशखबरी! फिर बदलने वाला है बिहार का मौसम, जानें कब हो रही झमाझम बारिश? - Bihar Weather Update
- सावधान! चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर, बिहार में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट - IMD Weather Update