सहरसाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया. सहरसा जिले के तिरी पंचायत के हर्ष कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में पूरे राज्य में पांचवा स्थान हासिल किया. उसे 95.08 प्रतिशत नंबर मिले.
कहरा प्रखंड के बसौना मध्य निवासी हर्ष के पिता एक शिक्षक हैं. हर्ष ने अपनी 9वीं और 10वीं तक की पढ़ाई सिमुतल्ला आवासीय विद्यालय से की थी. सफलता का परचम लहराने वाले हर्ष ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि वह आगे आईआईटी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है.
सेल्फ स्टडी को दिया महत्व
हर्ष ने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से पढ़ने वाले छात्र अपनी मंजिल निश्चित हासिल करते हैं. साथ ही उसने अपनी सफलता में सेल्फ स्टडी को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जो भी छात्र इसपर ध्यान देंगे वो निश्चित रूप से अव्वल रहेंगे.