सहरसा: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) जारी हो चुका है. जिसमें सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के निवासी गोपाल शाह ने मैट्रिक परीक्षा में बाजी मारी (Gopal Shah from Saharsa) है. उन्होंने टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. उन्हें कुल 478 अंक हासिल किए हैं. बताया जा रहा है कि छात्र के पिता महेश्वरी प्रसाद शाह मजदूरी का कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट
मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में बनाई जगह: छात्र गोपाल शाह ने बताया कि वो प्रतिदिन 15 घंटा पढ़ाई करते हैं और पढ़ाई करने के बाद उन्होंने यह कामयाबी हासिल की है. गोपाल शाह की इस कामयाबी के बाद प्रखंड समेत जिले वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. गोपाल शाह के पास होने की खबर जैसे ही इलाके में मिली तो इलाके के लोग उन्हें बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हुए हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेहनत और लगन से पढ़ाई की जाए तो वह हर कामयाबी हासिल कर सकते हैं. गोपाल शाह ने अपनी पढ़ाई सौर बाजार के गजाधर साहू उच्च विद्यालय से की है. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और शिक्षक को दी है.
एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी: बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा कर दी है. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पहली बार बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. रामायणी राय 487 (97.4%) अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं. वहीं, दूसरे नंबर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे, जिसमें सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486(97.2%) अंक हासिल किया. वहीं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी रहीं उन्होंने 485 अंक हासिल किए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP