सहरसा: जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट ओपी के कहरा-धबौली मार्ग पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं अपराधियों के पास से एक मैगजीन, एक देसी कट्टा, 2 कारतूस, 4 मोबाइल के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
टेंपो लूट कांड में चार लुटेरे गिरफ्तार
शनिवार को जिले के एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पतरघट ओपी क्षेत्र अंतर्गत कहरा-धबौली मार्ग के निकट अज्ञात अपराधियों ने ट्रेन पकड़ने के लिए मधेपुरा जा रहे सवारी से भरे टेंपो को रोककर लूटपाट की थी. जिसको लेकर धबौली गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया था.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अपराधी मधेपुरा और सहरसा के सीमाओं सहित अन्य जगहों पर लूट-पाट की घटना को अंजाम देते थे. गुप्त सूचना के आधार पर पतरघट ओपी प्रभारी अजित कुमार ने कार्यवाई करते हुए बीते देर रात 4 अपराधियों को एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, एक देसी कट्टा, 2 कारतूस, 4 मोबाइल, एक लेडीज पर्स के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
लगातार लूट की घटना से दहशत में लोग
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. लगातार विभिन्न इलाकों में यह अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लूट की घटना में लोग दहशत में हैं.