सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराध (Saharsa Crime News) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कठडूमर पंचायत के इजराहा वार्ड नंबर-1 का है. जहां बदमाशों ने पंचायत कर घर वापस जा रहे पूर्व पैक्स अध्यक्ष हाकिम यादव को छाती (Firing In Saharsa) में गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: भोजपुर में वार्ड सदस्य की बेटी को लगी गोली, भाई है जाप नेता
पंचायत कर घर लौट रहे थे पैक्स अध्यक्ष: जानकारी के मुताबिक पूर्व पैक्स अध्यक्ष हाकिम यादव अपने ही गांव में जमीनी विवाद को निपटाने के लिए पंचायत गए थे. जमीन विवाद तारणी यादव और शिवनंदन के बीच था. पंचायत में एक पक्ष के लोग को नहीं आने से पंचायत नहीं हो सका. उसके बाद जब पूर्व पैक्स अध्यक्ष अपने घर वापस जा रहे थे, इसी दौरान घर से महज 500 मीटर दूरी अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भागते हुए घटनास्थल पहुंचे.
"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी थी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. गोली मारने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है" -कृष्ण कुमार, थानाध्य्क्ष, सिमरी बख्तियारपुर
पूर्व पैक्स अध्यक्ष की हालत नाजुक: घायल को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार गोली छाती में लगी है. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र अनिल कुमार ने घटना को लेकर बताया कि मेरे पापा जमीनी विवाद को लेकर पंचायत करने गए थे. पंचायत रद्द होने के कारण वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.