ETV Bharat / state

Saharsa Flood : सहरसा में स्कूल बना 'स्विमिंग पूल'.. स्कूल कैंपस में बाढ़ का पानी.. कैसे हो पढ़ाई? - सहरसा न्यूज

कोसी नदी में अत्यधिक जलस्तर बढ़ने से गांव के एक स्कूल में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसके बाद वहां पठन पाठन तो बंद हो गया, लेकिन इसी बाढ़ के पानी में स्कूल के बच्चे विद्यालय परिसर में स्नान कर मस्ती करते नजर आए.

स्कूल परिसर में मस्ती कर रहे बच्चे
स्कूल परिसर में मस्ती कर रहे बच्चे
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 3:51 PM IST

देखें वीडियो.

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. तटबंध के निचली हिस्से के कई स्कूल परिसर में पानी घुस गया है. पानी की वजह से पठन पाठन बंद हो गया. यहां तक कि स्कूल के कार्यालय के अंदर भी पानी घुसा हुआ है. बच्चों के साथ शिक्षक को भी काफी परेशानी हो रही है. वहीं, एक स्कूल परिसर में लगे पानी में कुछ बच्चे स्नान करते भी नजर आए, जो हादसा को दावत देने से कम नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Flood In Saharsa: नेपाल में बारिश से कोसी में उफान, बाढ़ के खतरे से लोग सहमे

सहरसा में स्कूल बना 'स्विमिंग पूल.. ' : इस सिलसिले में एक ग्रामीण मुश्ताक ने कहा कि बाढ़ का पानी स्कूल में घुस गया है. स्कूल स्विमिंग पूल' बन गया है. शिक्षक सब किनारे खड़े हैं और सभी बच्चे स्कूल परिसर में जमा बाढ़ के पानी में मौज मस्ती कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के पानी ने परेशानी बढ़ा दी है. लोगों के घर तबाह हो रहे है. घर बार सामान सब डूब गए है. घर-घर में पानी घुसा हुआ है.

"स्कूल परिसर में पानी भर गया है. बच्चे सब उसी पानी में खेल रहे है. स्कूल को बंद कर दिया गया है, मास्टर साहब पानी के चलते किनारे खड़े हैं. जल जमाव को लेकर खतरा बढ़ रहा है और पानी बढ़ेगा तो ज्यादा खतरा हो सकता है"- नजीर अहमद, ग्रामीण

प्रधानाचार्य का क्या है कहनाः वहीं प्रधानाचार्य मोहम्मद असगर अली की माने तो पानी स्कूल में भढ़ा हुआ है, बच्चे सब स्कूल भी आये थे, लेकिन पानी की वजह से स्कूल में छुट्टी दे दी गयी है, नहीं तो बच्चे सब डूब भी सकते थे. विभाग को भी सूचित कर दिया गया है कि पानी का जलस्तर बढ़ गया है, मेरे कार्यालय में भी पानी घुसा हुआ है जिसके कारण हम शिक्षण का कार्य नहीं कर सकेंगे. पानी घटने के बाद फिर शिक्षण का कार्य किया जाएगा.

"विभाग को बता दिया गया है, पानी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण शिक्षण का कार्य नहीं हो सकेगा. पानी घटने के बाद फिर से पठन पाठन शुरू होगा"- मोहम्मद असगर अली, प्रधानाचार्य

देखें वीडियो.

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. तटबंध के निचली हिस्से के कई स्कूल परिसर में पानी घुस गया है. पानी की वजह से पठन पाठन बंद हो गया. यहां तक कि स्कूल के कार्यालय के अंदर भी पानी घुसा हुआ है. बच्चों के साथ शिक्षक को भी काफी परेशानी हो रही है. वहीं, एक स्कूल परिसर में लगे पानी में कुछ बच्चे स्नान करते भी नजर आए, जो हादसा को दावत देने से कम नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Flood In Saharsa: नेपाल में बारिश से कोसी में उफान, बाढ़ के खतरे से लोग सहमे

सहरसा में स्कूल बना 'स्विमिंग पूल.. ' : इस सिलसिले में एक ग्रामीण मुश्ताक ने कहा कि बाढ़ का पानी स्कूल में घुस गया है. स्कूल स्विमिंग पूल' बन गया है. शिक्षक सब किनारे खड़े हैं और सभी बच्चे स्कूल परिसर में जमा बाढ़ के पानी में मौज मस्ती कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के पानी ने परेशानी बढ़ा दी है. लोगों के घर तबाह हो रहे है. घर बार सामान सब डूब गए है. घर-घर में पानी घुसा हुआ है.

"स्कूल परिसर में पानी भर गया है. बच्चे सब उसी पानी में खेल रहे है. स्कूल को बंद कर दिया गया है, मास्टर साहब पानी के चलते किनारे खड़े हैं. जल जमाव को लेकर खतरा बढ़ रहा है और पानी बढ़ेगा तो ज्यादा खतरा हो सकता है"- नजीर अहमद, ग्रामीण

प्रधानाचार्य का क्या है कहनाः वहीं प्रधानाचार्य मोहम्मद असगर अली की माने तो पानी स्कूल में भढ़ा हुआ है, बच्चे सब स्कूल भी आये थे, लेकिन पानी की वजह से स्कूल में छुट्टी दे दी गयी है, नहीं तो बच्चे सब डूब भी सकते थे. विभाग को भी सूचित कर दिया गया है कि पानी का जलस्तर बढ़ गया है, मेरे कार्यालय में भी पानी घुसा हुआ है जिसके कारण हम शिक्षण का कार्य नहीं कर सकेंगे. पानी घटने के बाद फिर शिक्षण का कार्य किया जाएगा.

"विभाग को बता दिया गया है, पानी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण शिक्षण का कार्य नहीं हो सकेगा. पानी घटने के बाद फिर से पठन पाठन शुरू होगा"- मोहम्मद असगर अली, प्रधानाचार्य

Last Updated : Aug 28, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.