ETV Bharat / state

कोशी नदी में डूबने से 5 की मौत; 1 बुजुर्ग का शव बरामद, 4 बच्चे लापता

दो अलग-अलग परिवार के 4 बच्चे नदी के पार तजबूज तोड़ने गए थे. गहरे पानी में आने के कारण चारो डूब गए. वहीं, इन्हें बचाने गया 60 वर्षीय बुजुर्ग भी डूब गया.

five-people-drown-in-the-koshi-river
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:36 PM IST

सहरसा: कोशी नदी में चार बच्चों समेत एक बुजुर्ग डूब गया. इस मामले में बुजुर्ग का शव तो बरामद कर लिया गया है. वहीं, बच्चियों की तलाश जारी है. मामले में गोताखोर जाल बिछाकर शवों की तलाश कर रहे हैं.

घटना नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर गांव के सामने देवनवन मंदिर के कोशी नदी घाट की है. यहां शाहपुर गांव के ही दो अलग-अलग परिवार के 4 बच्चे नदी के उस पार बालू के टीले पर लगे तरबूज को तोड़ने निकले थे. पैदल ही नदी पार करने के क्रम में सभी बच्चे गहरे पानी मे चले गए. इन बच्चों को डूबते देख इनके ही परिवार के बुजुर्ग महेंद्र गुप्ता जब उन्हें बचाने निकले तो वो भी डूब गए.

नदी में खोजबीन जारी

नहीं पहुंची एसडीआरएफ की टीम
सूचना के बाद पहुंचे लोगो ने स्थानीय गोताखोर की मादा से 60 वर्षीय बुजुर्ग महेंद्र गुप्ता के शव को बरामद कर लिया है. वहीं, 4 बच्चों की खोजबीन जारी है. प्रशासनिक स्तर से एसडीआरएफ की टीम को मधेपुरा से बुलाया गया है. लेकिन घटना के सात घंटे बीत जाने के बाबजूद टीम घटना स्थल पर नही पहुंच पाई है. स्थानीय ग्रामीण अपने प्रयास से देर शाम तक चार बच्चों की तलाश में नदी में जाल फेक कर प्रयास करते रहे. इस बाबत स्थानीय निवासी धनिक लाल मुखिया ने बताया कि इस घटना में शाहपुर गांव के मृतक महेंद्र गुप्ता के परिवार के तीन बच्चियां एवं एक बगल के बलुआ गांव का है जिसके परिवार की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

सहरसा: कोशी नदी में चार बच्चों समेत एक बुजुर्ग डूब गया. इस मामले में बुजुर्ग का शव तो बरामद कर लिया गया है. वहीं, बच्चियों की तलाश जारी है. मामले में गोताखोर जाल बिछाकर शवों की तलाश कर रहे हैं.

घटना नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर गांव के सामने देवनवन मंदिर के कोशी नदी घाट की है. यहां शाहपुर गांव के ही दो अलग-अलग परिवार के 4 बच्चे नदी के उस पार बालू के टीले पर लगे तरबूज को तोड़ने निकले थे. पैदल ही नदी पार करने के क्रम में सभी बच्चे गहरे पानी मे चले गए. इन बच्चों को डूबते देख इनके ही परिवार के बुजुर्ग महेंद्र गुप्ता जब उन्हें बचाने निकले तो वो भी डूब गए.

नदी में खोजबीन जारी

नहीं पहुंची एसडीआरएफ की टीम
सूचना के बाद पहुंचे लोगो ने स्थानीय गोताखोर की मादा से 60 वर्षीय बुजुर्ग महेंद्र गुप्ता के शव को बरामद कर लिया है. वहीं, 4 बच्चों की खोजबीन जारी है. प्रशासनिक स्तर से एसडीआरएफ की टीम को मधेपुरा से बुलाया गया है. लेकिन घटना के सात घंटे बीत जाने के बाबजूद टीम घटना स्थल पर नही पहुंच पाई है. स्थानीय ग्रामीण अपने प्रयास से देर शाम तक चार बच्चों की तलाश में नदी में जाल फेक कर प्रयास करते रहे. इस बाबत स्थानीय निवासी धनिक लाल मुखिया ने बताया कि इस घटना में शाहपुर गांव के मृतक महेंद्र गुप्ता के परिवार के तीन बच्चियां एवं एक बगल के बलुआ गांव का है जिसके परिवार की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

Intro:सहरसा...कोशी नदी में डूबने से चार बच्चे सहित एक बुजुर्ग की हुई मौत।बुजुर्ग की लाश बरामद बच्चे की तलाश जारी।घटना नवहट्टा प्रखंड के देवनवन मंदिर के पास की।


Body:दरअसल घटना नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर गांव के सामने देवनवन मंदिर के पास स्थित कोशी नदी की है।जहां शाहपुर गांव के ही महेंद्र गुप्ता के परिवार के बच्चे नदी के उस पार बालू के टीला पर लगे तारबुज को तोड़ने निकले थे।पैदल ही नदी पार करने के क्रम में सभी बच्चे गहरे पानी मे चले गए इन बच्चों को डूबते देख इनके ही परिवार के महेंद्र गुप्ता बचाने गए पर वो इन लोगो को बचाने के क्रम में खुद ही दुब गए।सूचना के बाद पहुंचे लोगो ने स्थानीय गोताखोर की मादा से 60 वर्षीय बुजुर्ग महेंद्र वुप्त के शव को तो निकाल लिया गया पर बच्चो का अभी तक कुछ नही पता चल पाया है।हालांकि प्रशासनिक स्तर से एसडीआरएफ की टीम को मधेपुरा से बुलाया गया लेकिन घटना के सात घंटे बीत जाने के बाबजूद टीम घटना स्थल पर नही पहुंच पाई है।स्थानीय ग्रामीण अपने प्रयास से देर शाम तक चार बच्चों की तलाश में नदी में जाल फेक कर प्रयास करते रहे।इस बाबत स्थानीय निवासी धनिक लाल मुखिया ने बताया कि इस घटना में शाहपुर गांव के मृतक महेंद्र गुप्ता के परिवार के तीन बच्चियां एवं एक बगल के बलुआ गांव का है जिसके परिवार की पहचान अभी तक नही हो पायी है।वो सभी तारबुज लेने के लिए पैदल नदी पार कर रही थी तभी गहरे पानी मे डूबने लगी जिसे देख महेंद्र गुप्ता उनको बचाने गए तभी वो नदी में डूब गए और बच्चियां भी डूब गयी।महेंद्र गुप्ता के शव को स्थानीय लोगो की मदद से हमलोगों ने ढूंढ लिया लेकिन अभी तक चार बच्ची का कोई पता नही है।वही इस बाबत अंचलाधिकारी अब अफसर ने बताया कि एक बुजुर्ग की शव को बरामद किया गया है वही अन्य चार बच्चियों को स्थानीय गोताखोर की मदद से ढूंढा जा रहा है।


Conclusion:बहरहाल घटना के सात घंटे बीतने के बाबजूद एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर नही पहुंची।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.