सहरसा: कोशी नदी में चार बच्चों समेत एक बुजुर्ग डूब गया. इस मामले में बुजुर्ग का शव तो बरामद कर लिया गया है. वहीं, बच्चियों की तलाश जारी है. मामले में गोताखोर जाल बिछाकर शवों की तलाश कर रहे हैं.
घटना नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर गांव के सामने देवनवन मंदिर के कोशी नदी घाट की है. यहां शाहपुर गांव के ही दो अलग-अलग परिवार के 4 बच्चे नदी के उस पार बालू के टीले पर लगे तरबूज को तोड़ने निकले थे. पैदल ही नदी पार करने के क्रम में सभी बच्चे गहरे पानी मे चले गए. इन बच्चों को डूबते देख इनके ही परिवार के बुजुर्ग महेंद्र गुप्ता जब उन्हें बचाने निकले तो वो भी डूब गए.
नहीं पहुंची एसडीआरएफ की टीम
सूचना के बाद पहुंचे लोगो ने स्थानीय गोताखोर की मादा से 60 वर्षीय बुजुर्ग महेंद्र गुप्ता के शव को बरामद कर लिया है. वहीं, 4 बच्चों की खोजबीन जारी है. प्रशासनिक स्तर से एसडीआरएफ की टीम को मधेपुरा से बुलाया गया है. लेकिन घटना के सात घंटे बीत जाने के बाबजूद टीम घटना स्थल पर नही पहुंच पाई है. स्थानीय ग्रामीण अपने प्रयास से देर शाम तक चार बच्चों की तलाश में नदी में जाल फेक कर प्रयास करते रहे. इस बाबत स्थानीय निवासी धनिक लाल मुखिया ने बताया कि इस घटना में शाहपुर गांव के मृतक महेंद्र गुप्ता के परिवार के तीन बच्चियां एवं एक बगल के बलुआ गांव का है जिसके परिवार की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.