सहरसा: बिहार के सहरसा में रंगदारों का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब बदमाशों ने एक क्लिनिक कर्मी को रंगदारी नहीं देने पर पीट (Clinic Saff beaten for not paying extortion) दिया. दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ निवासी एवं सदर अस्पताल में नियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी मो उमर सालेह के पुत्र डॉ कमर सालेह ने अपने निजी क्लीनिक में एक नामजद सहित तीन-चार अज्ञात युवक के खिलाफ तोड़फोड़ मचाने, धमकी देने, लूटपाट मचाने और 5 लाख की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: सहरसा में दारोगा के घर पर हमला, रंगदारी नहीं देने पर मकान में पत्थरबाजी और तोड़फोड़
अनहोनी की आशंका: पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि उनका गांधी पथ में निजी आवास में ही क्लीनिक चलता है. जहां 8 दिसंबर को गांधी पथ निवासी मो फिरोज के पुत्र मो कौसर पहुंचे. उन्होंने उनके कर्मी को बताया कि डॉक्टर से 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी. जिसे उन्होंने देने से इंकार किया. जिसके बाद वे धमकी देते वापस लौट गए. 10 दिसंबर को वे अपने तीन-चार अज्ञात साथियों के साथ क्लीनिक पहुंचे. जहां उनके कर्मी को जान से मार देने की धमकी देते हुए फिर 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग रखी है. उन्हें डर है कि वे अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं. वे उनके साथ या उनके परिवार और कर्मी के साथ कुछ भी अनहोनी कर सकते हैं.
"आवेदन प्राप्त हुआ है और आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- ब्रजेश कुमार चौहान, थानाध्यक्ष सदर थाना