सहरसाः कोविड-19 वैश्विक महामारी पर नियंत्रण के लिए जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा. प्रथम चरण में 8609 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. जिलाधिकारी का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गयी है.
8609 लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए कहा कि 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारम्भ होगा. प्रथम चरण में 8609 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिले में 6 टीकाकरण केंद्र बनाए गये हैं. चुनाव बूथ की तरह बने केन्द्रों पर पर सभी स्तर के लाभार्थी जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, आईसीडीएस कर्मी एवं स्वास्थ्य पदाधिकारियों को वैक्सीन दी जाएगी.
टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी
टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक की जा चुकी है. कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश आला अधिकारियों को दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वैक्सीन से संबंधित आवश्यक तैयारी व वैक्सीन के रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. यह टीका आमजन के लिए सुरक्षित है और इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है.
इन केंद्रों पर लगेगा टीका
प्रथम चरण में टीकाकरण 6 जगहों पर होगा. इसके लिए सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिषी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलखुआ, स्वास्थ्य केंद्र सिमरी बख्तियारपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा मे हिंदी मध्य विद्यालय और नारायण मेडिकल कॉलेज को टीकाकरण स्थल बनाया गया है.