सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight between two parties in Saharsa) हुई है. मारपीट की इस पूरी घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कुदाल, रॉड और धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसमें एक ही परिवार की दो महिला समेत पांच लोग जख्मी (Dabangs injured 5 family members) हो गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- मुखिया के दबंग प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को लात घूंसों से पीटा, देखिए बक्सर के जवही दियर पंचायत का वायरल वीडियो
दरअसल, यह मामला रकिया वार्ड नंबर-4 का है. बताया जाता है कि यह विवाद विधवा महिला से छेड़खानी का विरोध करने के कारण शुरू हुआ. जब एक पक्ष के लोगों ने महिला से छेड़खानी का विरोध जताया तो दूसरे पक्ष के लोगों को यह नागवार गुजरा. मारपीट में घायल और अस्पताल में इलाजरत ध्रुव सिंह ने बताया कि गांव के ही अरुण सिंह, नीरज सिंह, आलोक सिंह, आशीष सिंह और सुमित सिंह ने हथियार, लाठी-डंडे से उनके परिवार पर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: नालंदा में दलित परिवार पर दबंगों ने बरपाया कहर, जमीन पर कब्जा की कोशिश में मारपीट
इधर, घटना की जानकारी बिहरा थाने की पुलिस को भी दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस संबंध में और जानकारियां जुटा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP