ETV Bharat / state

Saharsa News: सहरसा में बिजली कर्मियों की आक्रोशित लोगों ने की पिटाई, बकाया राशि वालों का काट रहे थे कनेक्शन

सहरसा में बिजली कनेक्शन (Electricity Connection In Saharsa) काटना बिजली कर्मियों को भारी पड़ गया. कनेक्शन से नाराज लोगों ने कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. सभी जख्मी कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 3:05 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में बिजली उपभोगता का कनेक्शन काटना बिजली कर्मियों को मंहगा पड़ गया. बिजली उपभोगता ने कर्मियों की जमकर धुनाई कर दी. पड़ोसियों के द्वारा जख्मी हालत में बिजली कर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना नगर निगम क्षेत्र के भेलवा गांव वार्ड नंबर 3 की बताई जा रही है.

पढ़ें-Gopalganj News: गोपालगंज में बिजली कर्मी की पिटाई, चोरी का वीडियो बनाना पड़ा महंगा.. देखें VIDEO

विभाग ने दिया बिजली काटने का आदेश: मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी का नाम संजीव कुमार है जो बिजली विभाग में मानव बल के पद पर कार्यरत है. वो नगर निगम क्षेत्र के भेलवा गांव वार्ड नं 3 का रहने वाला है. बीती शाम मानव बल संजीव कुमार को विभाग के द्वारा उपभोगता का लिस्ट दिया गया था. साथ ही कहा गया था कि जिसके पास 2000 रुपये से से ऊपर बिजली का बकाया राशि है उसकी बिजली काट देनी है.

बिजली उपभोगता ने की पिटाई: मानव बल अपने कर्मियों के साथ भेलवा गांव गया जहां उसने कई उपभोगतओं की बिजली काटी और वापस सहरसा आ गया. जब वो वापस गया तो एक उपभोगता रेणु देवी का बेटा दिलखुश कुमार वहां पहुंच गया. उसने मानव बल से कहा कि बिजली क्यों काटी? इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. रेणु देवी के पति प्रमोद यादव और उनके बेटे दिलखुश कुमार ने मिलकर मानव बल की जमकर धुनाई कर दी, जिससे वो जख्मी हो गया.

बिजली बिल का लिस्ट: वहीं जख्मी मानव बल संजीव कुमार ने कहा कि उन लोगों को विभाग से अनपेड बिजली बिल का लिस्ट मिलता है. जिसके पास 2000 रुपये से अधिक बिजली बिल का पैसा है उसका कनेक्शन काट देना है. कल भी वो लोग लिस्ट लेकर आरआरएफ के साथ गए थे. जिसमे रेणु देवी पति प्रमोद यादव के यहां तकरीबन 9 हजार से ऊपर का बिजली बिल का बकाया था. जिसकी बिजली उन लोगों ने काट दी. वहीं सदर थानाध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी आवेदन अप्राप्त है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

"हम लोग बिजली काट कर सहरसा आ गए थे. तभी शाम को जब मैं अपने घर पर था उसी दौरान रेणु देवी जो उपभोगता है उसका बेटा दिलखुश कुमार आया और बोला कि तुम कौन होते हो बिजली काटने वाले. इसी बात को लेकर बहस हुई और दिलखुश कुमार और उनके पिता प्रमोद यादव दोनों मिलकर जमकर मेरी पिटाई कर दी. जिससे मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया हूं."-संजीव कुमार, जख्मी मानव बल

"बिजली काटने की वजह से मानव बल की पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर अभी आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलने के उपरांत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी."- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्य्क्ष

सहरसा: बिहार के सहरसा में बिजली उपभोगता का कनेक्शन काटना बिजली कर्मियों को मंहगा पड़ गया. बिजली उपभोगता ने कर्मियों की जमकर धुनाई कर दी. पड़ोसियों के द्वारा जख्मी हालत में बिजली कर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना नगर निगम क्षेत्र के भेलवा गांव वार्ड नंबर 3 की बताई जा रही है.

पढ़ें-Gopalganj News: गोपालगंज में बिजली कर्मी की पिटाई, चोरी का वीडियो बनाना पड़ा महंगा.. देखें VIDEO

विभाग ने दिया बिजली काटने का आदेश: मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी का नाम संजीव कुमार है जो बिजली विभाग में मानव बल के पद पर कार्यरत है. वो नगर निगम क्षेत्र के भेलवा गांव वार्ड नं 3 का रहने वाला है. बीती शाम मानव बल संजीव कुमार को विभाग के द्वारा उपभोगता का लिस्ट दिया गया था. साथ ही कहा गया था कि जिसके पास 2000 रुपये से से ऊपर बिजली का बकाया राशि है उसकी बिजली काट देनी है.

बिजली उपभोगता ने की पिटाई: मानव बल अपने कर्मियों के साथ भेलवा गांव गया जहां उसने कई उपभोगतओं की बिजली काटी और वापस सहरसा आ गया. जब वो वापस गया तो एक उपभोगता रेणु देवी का बेटा दिलखुश कुमार वहां पहुंच गया. उसने मानव बल से कहा कि बिजली क्यों काटी? इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. रेणु देवी के पति प्रमोद यादव और उनके बेटे दिलखुश कुमार ने मिलकर मानव बल की जमकर धुनाई कर दी, जिससे वो जख्मी हो गया.

बिजली बिल का लिस्ट: वहीं जख्मी मानव बल संजीव कुमार ने कहा कि उन लोगों को विभाग से अनपेड बिजली बिल का लिस्ट मिलता है. जिसके पास 2000 रुपये से अधिक बिजली बिल का पैसा है उसका कनेक्शन काट देना है. कल भी वो लोग लिस्ट लेकर आरआरएफ के साथ गए थे. जिसमे रेणु देवी पति प्रमोद यादव के यहां तकरीबन 9 हजार से ऊपर का बिजली बिल का बकाया था. जिसकी बिजली उन लोगों ने काट दी. वहीं सदर थानाध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी आवेदन अप्राप्त है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

"हम लोग बिजली काट कर सहरसा आ गए थे. तभी शाम को जब मैं अपने घर पर था उसी दौरान रेणु देवी जो उपभोगता है उसका बेटा दिलखुश कुमार आया और बोला कि तुम कौन होते हो बिजली काटने वाले. इसी बात को लेकर बहस हुई और दिलखुश कुमार और उनके पिता प्रमोद यादव दोनों मिलकर जमकर मेरी पिटाई कर दी. जिससे मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया हूं."-संजीव कुमार, जख्मी मानव बल

"बिजली काटने की वजह से मानव बल की पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर अभी आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलने के उपरांत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी."- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्य्क्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.