ETV Bharat / state

सहरसा: दिल्ली अग्निकांड में 8 मजदूरों की मौत की पुष्टि, एक ही गांव के 7 लोग शामिल

हादसे में मारे गए लोगों के परिजन ने बताया कि नरियार गांव के सात लोगों की मौत हुई है. गांव के ही मोहम्मद जुबैर ने फिल्मिस्तान इलाके में जैकेट की फैक्ट्री खोल रखी थी. गांव के ज्यादातर लोगों को उसने फैक्ट्री में काम पर रखा था.

eight labours of nariyar village in saharsa died
दिल्ली के फिल्मिस्तान अग्निकांड में सहरसा के 8 मजदूरों की मौत
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:56 PM IST

सहरसा: दिल्ली के फिल्मिस्तान अग्निकांड में जिले के 8 मजदूर की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. कहरा प्रखंड क्षेत्र के नरियार गांव के 7 और नवहट्टा प्रखंड के नवहट्टा के 1 मजदूर की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. जिले के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रफुल कुमार दास ने इन मौतों की पुष्टि की है.

नरियार गांव के सात लोगों की मौत
हादसे में मारे गए लोगों के परिजन ने बताया कि नरियार गांव के सात लोगों की मौत हुई है. गांव के ही मोहम्मद जुबैर ने फिल्मिस्तान इलाके में जैकेट की फैक्ट्री खोल रखी थी. गांव के ज्यादातर लोगों को उसने फैक्ट्री में काम पर रखा था. रविवार को जैसे ही आग लगने की खबर मिली तो यहां कोहराम मच गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शवों को सहरसा लाने की व्यवस्था में सरकार
वहीं, मामले में जानकारी जुटा रहे अधिकारी प्रफुल कुमार दास ने कहा कि बिहार भवन के वरीय अधिकारी सभी मृतकों के शवों को सहरसा लाने की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके लिये एक अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं और दो अधिकारी पटना निकल गए हैं. जल्द ही शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.

सहरसा: दिल्ली के फिल्मिस्तान अग्निकांड में जिले के 8 मजदूर की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. कहरा प्रखंड क्षेत्र के नरियार गांव के 7 और नवहट्टा प्रखंड के नवहट्टा के 1 मजदूर की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. जिले के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रफुल कुमार दास ने इन मौतों की पुष्टि की है.

नरियार गांव के सात लोगों की मौत
हादसे में मारे गए लोगों के परिजन ने बताया कि नरियार गांव के सात लोगों की मौत हुई है. गांव के ही मोहम्मद जुबैर ने फिल्मिस्तान इलाके में जैकेट की फैक्ट्री खोल रखी थी. गांव के ज्यादातर लोगों को उसने फैक्ट्री में काम पर रखा था. रविवार को जैसे ही आग लगने की खबर मिली तो यहां कोहराम मच गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शवों को सहरसा लाने की व्यवस्था में सरकार
वहीं, मामले में जानकारी जुटा रहे अधिकारी प्रफुल कुमार दास ने कहा कि बिहार भवन के वरीय अधिकारी सभी मृतकों के शवों को सहरसा लाने की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके लिये एक अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं और दो अधिकारी पटना निकल गए हैं. जल्द ही शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.

Intro:सहरसा : दिल्ली के फिलिमिस्तान अग्निकांड में सहरसा जिले के 8 मजदूर के मौत की आधिकारिक पुष्टि अबतक की गई है ।कहरा प्रखंड क्षेत्र के नरियार गांव के 7 तो नवहट्टा प्रखंड के नवहट्टा के 1 मजदूर की मौत अब तक हो चुकी है।
Body:सहरसा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रफुल कुमार दास ने ज़िले के 8 मजदूर के मौत होने की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी मृतकों के शव को सहरसा लाने की व्यवस्था वरीय अधिकारीयो के द्वारा बिहार भवन के माध्यम से की जा रही है।इसके लिये एक अधिकारी जहां दिल्ली के लिये रवाना हुये वहीं दो अधिकारी पटना के लिये प्रस्थान किये है।
वही पीड़ित परिजनों और ग्रामीण सिकंदर खान ने बताया कि दिल्ली में हुए हादसे में नरियार गांव के सात लोगों की मौत हुई है.मृतकों में नरियार गांव के ही मोहम्मद राशिद, मोहम्मद संजर, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद संजीम, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद फरीद,और मोहम्मद ग्यास हैं.
ग्रामीण सिकंदर खान के अनुसार नरियार गांव के ही मोहम्मद जुबैर ने फिल्मिस्तान इलाके में जैकेट की फैक्ट्री खोल रखी थी. इसकी वजह से गांव के ज्यादातर लोगों को ये उस फैक्ट्री में काम पर लगाए हुए था. रविवार को जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने की खबर गांव वालों को लगी तो यहां कोहराम मच गया.
गांव के लोगों ने इस घटना के बाद अपने रिश्तेदारों और बच्चों से फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन किसी से किसी को बात नहीं हो पाईConclusion:फिलवक्त पूरे गांव में मातम पसरा है चारो ओर पीड़ित के परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण कारुणिक हो गया।अब लोगों की निगाहें मृतकों के लाश का बाट जोह रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.