सहरसा: बिहार के सहरसा में दारोगा के बेटे का शव बरामद हुआ है. सदर थाना क्षेत्र में देर शाम दारोगा के आवास पर उसके बेटे का शव पाया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दारोगा का बेटा नशे का आदी था. उसने नशे के कारण ही अपनी जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सिसई अगवानपुर की है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: युवक ने खुद को मारी गोली, रात को मां ने अपने हाथों से खिलाया था खाना
एएसआई के बेटे की मौत: इस घटना में मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सिसई अगवानपुर निवासी चंद्र मोहन पासवान के रुप में हुई है. वहीं मृतक के पिताजी वैशाली जिला अंतर्गत औद्योगिक थाना क्षेत्र में एएसआई के पद पर पदस्थापित हैं. जानकारी मिली है कि मृतक के माता पिता दोनों ही बाहर रहते हैं. उनलोगों के मुताबिक 22 फरवरी की देर शाम चंद्र मोहन पासवान अपने घर में पहुंचा और घर के अंदर ही खुद की जिंदगी समाप्त कर ली.
इधर, ग्रामीणों के मुताबिक युवक पटना में रहकर पढ़ाई करता था. उसी दौरान पटना में ही नशे का आदत लग गया था. नशे के सेवन को रोकने के लिए परिवार के लोग कई बार नशा मुक्ति केंद्र में भी लेकर गए. जहां से भी युवक का कोई इलाज नहीं हो सका. इसके बावजूद भी उसने नशा का सेवन करना नहीं छोड़ा. वह युवक सप्ताह पहले घर आया था.
पुलिस ने दी हत्या की जानकारी: सदर थाना में एएसआई गोंडा राम सोय ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा जानकारी मिली है कि मृतक युवक पहले नशा का सेवन करता था. नशा सेवन को लेकर नशा मुक्ति केंद्र में इलाज भी कराया गया था. इसके बावजूद भी इलाज के बाद भी नशा का सेवन नहीं छोड़ा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि एक सप्ताह पहले युवक घर आया था. उसके बाद उसने 22 फरवरी की देर शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
"मृतक के पिता के द्वारा जानकारी मिली है कि मृतक नशा का सेवन करता था. नशा सेवन को लेकर नशा मुक्ति केंद्र में इलाज भी कराया गया था. इसके बावजूद भी इलाज के बाद नशा का सेवन करना नहीं छोड़ पाया. एक सप्ताह पहले युवक घर आया था. उसके बाद उसने 22 फरवरी की देर शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली".- गोंडा राम सोय, एएसआई