सहरसा: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन 3.0 लागू किया गया है. इसको लेकर सहरसा के डीएम कौशल कुमार ने वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि मैं समस्त सहरसा वासियों को नमस्कार करता हूं और धन्यवाद देता हूं. लॉक डाउन 1.0 और 2.0 में आपलोगों ने जो संयम का परिचय दिया है, वो काबिले तारीफ है. आप लोगों ने जो सहयोग दिया है, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.
461 लोगों का सैंपल जांच
डीएम ने कहा कि हम लोगों ने जिले में करीब 461 लोगों का सैंपल जांच किया है. सभी निगेटिव पाए गए है. अभी लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. यह चरण हमलोगों के लिए काफी क्रिटिकल है. क्योंकि संक्रमित प्रदेश से प्रवासी मजदूर वापस आ रहे हैं. इसलिए जरूरत है कि हमलोग और सतर्क और संयम बरतें. अभी जिस छूट की बात हो रही है, उसमें अभी अपने जिले में कोई छूट जिला प्रशासन नहीं देगी. क्योंकि अभी संक्रमित लोग आ रहे हैं और 10 हजार प्रावसी मजदूर की आने की संभावना है.
लॉक डाउन को बनायें सफल
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि मेरा सभी से अनुरोध है कि जो लॉक डाउन का अच्छे से पालन करें. उसमें किसी प्रकार की ढील जिला प्रशासन नहीं देगी. डीएम ने लोगों से ये भी अनुरोध किया कि आप लोग संयम का परिचय देते हुए लॉक डाउन को सफल बनायें. हमारे यहां जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उनको इज्जत की दृष्टि से देखें. ऐसे ना देखें कि वो संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी प्रवासी मजदूर आएंगे, उनको 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखने का निर्देश दिया गया है.