सहरसा: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार को जिले के सदर थाना पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने थाने का निरीक्षण किया. उसके बाद वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद उन्होंने एसपी ऑफिस में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर एक बैठक की. जहां उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
अपराध नियंत्रण को लेकर किया दौरा
समीक्षा बैठक में जिले के सारे पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक लगभग 2 घंटे तक चली. बैठक खत्म होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि उन्होंने जिले में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर थाने का दौरा किया है. इसके अलावा उन्होंने खगड़िया में शहीद हुए थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के हत्यारे को लेकर कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के अचानक सदर थाना पहुंचने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के अनुसार निरीक्षण करने का उद्देश्य अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाना है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश देना था. जिससे जिले की शांति और विधि-व्यवस्था बनी रहे.