परीक्षार्थियों ने सहरसा स्टेशन पर उत्पात मचाया था. छात्रों द्वारा देर रात सहरसा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ एवं आगजनी कर रेलवे की लाखों की संपत्ति का नुकसान पहुंचाया गया था.
सहरसा : आरपीएफ की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने सहरसा स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस ट्रेन लेट होने पर तोड़फोड़ एवं आगजनी कर लाखों का नुकसान पहुंचाया था. स्टेशन अधीक्षक के चेम्बर, सहायक स्टेशन मास्टर के कार्यालय एवं नियंत्रण कक्ष सहित कई जगहों पर महत्वपूर्ण कागजात, कुर्सियां, कम्प्यूटर सहित कई चीजों को नुकसान पहुंचाया गया है.
इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने सहरसा पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इस कारण ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है. कई ट्रैन को कैंसिल और डाइवर्ट भी किया है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
आरके जैन, डीआरएम
डीआरएम ने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को जनहित एक्सप्रेस को भी रेगुलेट किया गया था. उस समय कुछ छात्रों द्वारा उपद्रव मचाया गया था, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया. उन्होंने आगे कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.