सहरसा: जिला स्कूल मैदान परिसर में निर्मित परिक्षा भवन में डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर का डीएम कौशल कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा से लैश 240 बेड का कोविड केयर हेल्थ सेंटर के उद्घाटन से जिलेवासियों को सुविधा मिलेगी.
इसके साथ ही अब जिले में कुल 370 बेड कोविड मरीजों के लिये उपलब्ध हो गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ करने के लिये लगातार कोशिश की जा रही है.
कोविड केयर हेल्थ सेंटर का उद्घाटन
वहीं, इस हॉस्पीटल के उद्घाटन के साथ ही जिले में कोविड-19 प्रबंधन में जिले को एक नई उपलब्धि हासिल हुई. डीएम ने कहा कि परीक्षा भवन के तीनों तल को मिलाकर कुल 240 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर स्थापित होने से ईलाज में काफी सहुलियत होगी. इसमें 40 बेड ऑक्सीजन युक्त है. अब जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाएंगे, उनका यहां जरूरत के अनुसार इलाज होगा. उन्होंने कहा कि इस डेडिकेटेड केयर हॉस्टपीटल का बेड मिलाकर अब जिले में केयर सेंटर के उपलब्ध बेड की संख्या बढ़कर 370 हो गई है. इससे पहले 60 बेड पारा मेडिकल स्कूल में और 70 बेड की सुविधा सिमरी-बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध था. डीएम ने कहा कि अब जिले में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के जिले में पर्याप्त बेड उपलब्ध हो गया.
मरीजों को मिलेगी सहूलियत
उद्घाटन के बाद डीएम ने इस डेडिकेटेड केयर सेंटर के तीनों तल पर लगे बेड और अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार की ओर से उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई. उन्होंने ईलाज के आने वाले कोरोना मरीजों के बेहतर देखभाल का निर्देश दिया.इसके साथ ही हॉस्पिटल में सभी व्यवस्थाओं को साफ रखने पर विशेष ध्यान देने की बात कही. डीएम ने जांच की संख्या बढ़ाने और मोबाइल वेन के माध्यम से भी जांच में तेजी लाने पर बल दिया. इस अवसर पर डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सीएस डॉ. अवधेश कुमार, डीपीएम विनय रंजन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, डॉ. एसपी विश्वास, अस्तपाल प्रबंधक अमित कुमार चंचल मौजूद रहे.