सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी (Crime In saharsa) है. जिले के सोनवर्षा राज इलाके में कुछ युवकों में शनिवार रात को किसी बात को लेकर बहस हुई. जिसमें युवक को गोली मार दी गई. परिजनों ने गोलीबारी के बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि युवक के जांघ में दो गोली लगी है.
ये भी पढे़ंः अपराधियों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, गुस्साए लोगों ने पत्थर से कूचकर की दो आरोपियों की हत्या
मामूली विवाद में गोलीबारी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी रिजवान अपने घर के आगे सड़क पर खड़ा था. उसी समय एक युवक अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा और बोलने लगा कि अपने घर के अंदर चले जाओ. तब रिजवान घर में जाने से मना करते हुए कहा कि हम अपने घर के आगे खड़े हैं. इससे तुमलोगों को क्या परेशानी हो रही है. इसी मामूली विवाद में दोनों में बहस होने लगी. उसके बाद दोनों पक्ष के लोगों एक दूसरे को पीटने लगे. संतोष थोड़ी देर के बाद रिजवान के घर आया और रिजवान पर गोलियां चला दी. जिससे रिजवान बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी हुए रिजवान को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रिजवान का इलाज किया जा रहा है.
मौके पर मौजूद हुए जख्मी रिजवान का बेटा मोहम्मद मिस्टर अली ने बताया कि मेरे पापा अपने घर के पास सड़क पर खड़े थे. उसी समय गोली चलाने वाला युवक संतोष कुमार आया और कहा कि घर के अंदर चले जाओ. जिसके बाद मेरे पापा बोले कि हम अपने घर के पास रोड़ पर खड़े हैं. इसी मामूली विवाद को लेकर संतोष कुमार मारपीट करने लगा. उसी दौरान हमलोग भी घर के बाहर आये और पापा को बचाने के लिए गये तब वह जाकर हमलोगों से भी मारपीट करने लगा.
यह भी पढ़ें: Vaishali: बदमाशों ने होटल व्यवसायी को गोली मारकर किया लहूलुहान, एक की मौत
बेटे ने बताया कैसे हुई गोलीबारी: बेटे ने बताया कि मारपीट करने के बाद संतोष अपने सहयोगियों के साथ वहां से चला गया. उसके बाद हमलोग घर में खाना खाकर बाहर सड़क पर घुमने के लिए निकले थे. उसी दौरान कुछ देर के बाद संतोष वापस हमारे घर आया और पापा पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली मेरे पैर को छूकर निकल गया. वहीं मेरे पापा के जांघ में दो गोली लगी है. घायल अवस्था में हमलोग पापा को लेकर सदर अस्पताल गये. जहां इलाज किया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.