सहरसा : जिले में सिपाही संतोष कुमार सुमन को बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने घायल पुलिसकर्मी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहीं, इस घटना के बाद जिले के सीमा को सील कर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.
बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
दरअसल, घायल संतोष कुमार सुमन स्टेडियम से ड्यूटी के दौरान पुलिस लाईन आ रहा थे. उसी समय पुलिस लाईन में ही जेल गेट से महज दो सौ मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि घायल सिपाही खतरे से बाहर है. घायल सिपाही सहरसा स्थित पुलिस लाईन में गत तीन माह पहले ही ज्वाईन किया था. किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
मुंगेर का रहने वाला है घायल सिपाही
घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी डीआईजी सुरेश चौधरी और एसपी राकेश कुमार निजी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान डीआईजी सुरेश चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षु सिपाही जो तीन महीने पहले ज्वाईन किया है, उसको गोली मारी गई है. जिसके बाद अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिये जिले को सील कर दिया गया है. अपराधी बाइक से आये थे और घायल सिपाही मुंगेर का रहने वाला है. वहीं, उन्होंने प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक प्रतीत होने की बात कही है. जांच की जा रही है और शाम तक पूरा मामला सामने आने की बात कही.