सहरसा: बिहार में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. बदमाश सरेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला सहरसा सदर थाना क्षेत्र के संजय पार्क के पास का है. यहां बुधवार को एक व्यक्ति भूमि विवाद में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहा था. इस दौरान उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी थे. पहले से कोर्ट के बाहर घात लगाये बदमाशों ने व्यक्ति पर फायरिंग (Criminals Fired On Person In Saharsa) कर दी. इस घटना में वह बाल-बाल बच गया. हालांकि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली
गवाही देने के लिए गया था सहरसा कोर्ट: पीड़ित व्यक्ति का नाम शंकर गुप्ता है, जो चांदनी चौक का रहनेवाला बताया जा रहा है. भूमि विवाद मामले में गवाही देने के लिए सहरसा कोर्ट आया था. इस दौरान उनकी पत्नी किरण देवी और पुत्री काजल कुमारी भी साथ में थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोर्ट में गवाही देकर शंकर गुप्ता, पत्नी और बेटी के साथ घर लौट रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने संजय पार्क के पास उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि, इस घटना में वे बाल बाल बच गए. वहीं, अपराधी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें - सिवान: फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सिवान, पड़ोसी ने मामूली विवाद में मारी गोली
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी. लोगों इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से मामले में पूछताछ की. जहां घटनास्थल पर ही पीड़ित ने रो-रोकर मामले को बताया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पहले से चल रहे जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम देने में कन्या गुप्ता और शारदा देवी का हाथ होगा. फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.
यह भी पढ़ें - भोजपुर में सरपंच पति को मारी गोली, शराब माफिया पर आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP