सहरसा: जिला पुलिस ने कई मामलों में कुख्यात वांछित अपराधी सूरज कुमार उर्फ सूरज दास के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने से एक 7.65 एमएम का लोडेड पिस्टल, .315 देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस समेत तीन मोबाइल बरामद किया है.
अन्य 3 साथी भी गिरफ्तार
दरअसल, कुछ दिनों पहले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरज कुमार उर्फ सूरज दास को व्यवहार न्यायालय के पास से गिरफ्तार किया था. उसी के निशानदेही पर पुलिस ने गोबरगढा के पास छापेमारी कर उसके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
-
CM नीतीश ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं को नकारा, बोले- निडर होकर करें कारोबार, नियंत्रण में है कानून व्यवस्था https://t.co/nr7BCU0Pej
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CM नीतीश ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं को नकारा, बोले- निडर होकर करें कारोबार, नियंत्रण में है कानून व्यवस्था https://t.co/nr7BCU0Pej
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019CM नीतीश ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं को नकारा, बोले- निडर होकर करें कारोबार, नियंत्रण में है कानून व्यवस्था https://t.co/nr7BCU0Pej
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019
कई मामलों में वांछित
गिरफ्तार कुख्यात सूरज और उसके साथी हत्या, बैंक लूट, चोरी जैसे कई मामलों में वांछित है. पुलिस इन सभी का का आपराधिक इतिहास खांगालने में लगी हुई है. सूरज उर्फ सूरज दास बनगांव थाना के बरियाही का रहने वाला है. बिट्टू और गुड्डू बिहरा थाना क्षेत्रा के नन्दलाली का रहने वाला जबकि सौरभ बनगांव थाना के राहुआमणि का रहने वाला बताया जा रहा है.