ETV Bharat / state

सहरसा: कई मामलों में वांछित तीन अपराधी गिरफ्तार, बरामद हुए कई हथियार

गिरफ्तार कुख्यात सूरज और उसके साथी हत्या, बैंक लूट, चोरी जैसे कई मामलों में वांछित है. पुलिस इन सभी का का आपराधिक इतिहास खांगालने में लगी हुई है.

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 4:37 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

सहरसा: जिला पुलिस ने कई मामलों में कुख्यात वांछित अपराधी सूरज कुमार उर्फ सूरज दास के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने से एक 7.65 एमएम का लोडेड पिस्टल, .315 देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस समेत तीन मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

अन्य 3 साथी भी गिरफ्तार
दरअसल, कुछ दिनों पहले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरज कुमार उर्फ सूरज दास को व्यवहार न्यायालय के पास से गिरफ्तार किया था. उसी के निशानदेही पर पुलिस ने गोबरगढा के पास छापेमारी कर उसके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

  • CM नीतीश ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं को नकारा, बोले- निडर होकर करें कारोबार, नियंत्रण में है कानून व्यवस्था https://t.co/nr7BCU0Pej

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कई मामलों में वांछित
गिरफ्तार कुख्यात सूरज और उसके साथी हत्या, बैंक लूट, चोरी जैसे कई मामलों में वांछित है. पुलिस इन सभी का का आपराधिक इतिहास खांगालने में लगी हुई है. सूरज उर्फ सूरज दास बनगांव थाना के बरियाही का रहने वाला है. बिट्टू और गुड्डू बिहरा थाना क्षेत्रा के नन्दलाली का रहने वाला जबकि सौरभ बनगांव थाना के राहुआमणि का रहने वाला बताया जा रहा है.

सहरसा: जिला पुलिस ने कई मामलों में कुख्यात वांछित अपराधी सूरज कुमार उर्फ सूरज दास के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने से एक 7.65 एमएम का लोडेड पिस्टल, .315 देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस समेत तीन मोबाइल बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

अन्य 3 साथी भी गिरफ्तार
दरअसल, कुछ दिनों पहले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरज कुमार उर्फ सूरज दास को व्यवहार न्यायालय के पास से गिरफ्तार किया था. उसी के निशानदेही पर पुलिस ने गोबरगढा के पास छापेमारी कर उसके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

  • CM नीतीश ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं को नकारा, बोले- निडर होकर करें कारोबार, नियंत्रण में है कानून व्यवस्था https://t.co/nr7BCU0Pej

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कई मामलों में वांछित
गिरफ्तार कुख्यात सूरज और उसके साथी हत्या, बैंक लूट, चोरी जैसे कई मामलों में वांछित है. पुलिस इन सभी का का आपराधिक इतिहास खांगालने में लगी हुई है. सूरज उर्फ सूरज दास बनगांव थाना के बरियाही का रहने वाला है. बिट्टू और गुड्डू बिहरा थाना क्षेत्रा के नन्दलाली का रहने वाला जबकि सौरभ बनगांव थाना के राहुआमणि का रहने वाला बताया जा रहा है.

Intro:सहरसा – कई मामले का कुख्यात वांछित अपराधी सूरज कुमार उर्फ सूरज दास अपने तीन कुख्यात साथी के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे। पुलिस को थी गुप्त सूचना सूरज अपने साथी के साथ हरबे हथियार से लेश होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहा है तैयारी। पुलिस ने बिना वक्त गवाए खुद एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सदर के थानेदार राजमणि के साथ दलबल के साथ सदर थाना के गोबरगढ़ा पुल के पास कुख्यात सूरज उर्फ सूरज दास के तीन साथी को धर दबोचा।
Body:दरअसल बीते दिन व्यवहार न्यायालय के पास गुप्त सूचना पर सदर पुलिस ने सूरज कुमार उर्फ सूरज दास नामक अपराधी को गिरफ्तार किया ।उसके निशानदेही पर आज सबेरे सदर थाना क्षेत्र के गोबरगढा के पास छापेमारी कर इसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आये अपराधी के पास से एक 7.65 एम एम का लोडेड पिस्टल .315 देशी कट्टा 8 जिंदा कारतूस समेत तीन मोबाइल किया बरामद। वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमारने प्रेसवार्ता कर मीडिया को दी इस बाबत जानकारी।कुख्यात अपराधी सूरज कुमार उर्फ सूरज दास समेत उसके तीन साथी बिट्टू कुमार, गुड्डू कुमार, व सौरभ कुमार को पुलिस सुरक्षा में एसपी के पास लाया जहां एसपी ने प्रेस वार्ता कर इसका आपराधिक इतिहास बताया।
गिरफ्त में आये कुख्यात सूरज कई संगीन मामले हत्या,बैंक लूट, का वांछित है।वहीं गिरफ्त में आये गुड्डू,बिट्टू,और सौरभ का आपराधिक इतिहास खांगालने में पुलिस लगी है। वहीं सूरज उर्फ सूरज दास बनगांव थाना के बरियाही का रहने वाला है तो वहीं बिट्टू व गुड्डू बिहरा थाना क्षेत्रा के नन्दलाली का रहने वाला तो वहीं सौरभ बनगांव थाना के राहुआमणि का रहने वाला।

Conclusion:सच मायने में कुख्यात सूरज उर्फ सूरज दास को पुलिस गिरफ्त में लेकर एक बड़ी राहत की सांस जरूर ले रही है। लेकिन क्या सूरज के गिरफ्त में आने के बाद अपराध पर इस इलाके में विराम लग जायेगा।फिलवक्त बोलना जल्दबाजी होगी। लेकिन पुलिस को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.