सहरसा : बिहार के सहरसा में युवक का शव मिला है. वह रात में फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकला था. इसके बाद लौटकर वापस नहीं आया. सुबह घर से महज 20 कदम की दूरी पर युवक की लाश बरामद हुई. इस घटना को लेकर परिवार वालों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या कर देने का आरोप लगाया है. यह घटना जिले बसनही थाना क्षेत्र के नरहैया गांव की है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : सहरसा में पांच दिन बाद मिला लापता युवक का शव
फोन पर बात करते हुए घर से निकला था : मृत युवक का नाम अमित कुमार है. मृतक के चचेरे भाई रणधीर कुमार की मानें तो रात में 9 और 10 बजे के बीच खाना खाने के समय फोन आया. उसके बाद जब ये घर से जाने लगा तो उससे पूछा भी गया कि कहां जा रहे हो. उसने बस इतना बताया कि बाहर से आ रहा हूं. इसके बाद वह नहीं लौटा. फिर देर रात काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
घर से कुछ ही दूरी पर मिली लाश : सुबह गांव में ही ट्रांसफर्मर के पास युवक का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी. वहीं युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को भी दी गई. परिवार वालों ने प्रेम-प्रसंग हत्या का आरोप लगाया है. जबकि शव मृतक के घर से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
"एक युवक का शव बरामद हुआ है, ये संदिग्ध मौत का मामला है. उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किस कारण से मौत हुई है. क्योंकि शरीर पर कहीं जख्म का निशान नहीं दिख रहा है". - अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष, बसनही