सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला का शव ट्रेक किनारे पड़ा मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मानसी-सहरसा रेलखंड पर हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, मानसी-सहरसा रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर-कोपरिया रेल स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ. जहां रेल पुल संख्या-43, जो कि खोजराहा गांव के समीप है, वहां एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा: इधर, घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना की पुलिस पिंकी कुमारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है. मृतका की पहचान सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना के दुधैला गांव निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र पासवान की 62 वर्षीय पत्नी सकुन्ती देवी के रूप में की गई है.
ट्रैक किनारे देखा गया शव: वहीं, ग्रामीण ने बताया कि महिला का शव ट्रैक किनारे देखा गया था. जिसकी सूचना सलखुआ पुलिस को दी गई. ग्रामीणों की सूचना पर सलखुआ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पहले शव की जांच पड़ताल की. बाद में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया.
कैमूर में भी छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत: बता दें कि तीन दिन पहले ही बिहार के कैमूर से भी छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत का मामला सामने आया था. छात्रा दारोगा की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र की ओर जा रही थी. इसी दौरान भभुआ रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई. इस कारण उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़े- दारोगा की परीक्षा देने जा रही परीक्षार्थी, ट्रेन की चपेट में आकर हो गई मौत