सहरसाः त्योहार आते ही चोरों का आतंक शुरू हो गया. बिहार के सहरसा में दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दिया (Theft In Saharsa) गया. घटना जिले के जयप्रभा नगर कायस्थ टोला वार्ड-30 की बतायी जा रही है. चोरों ने 25 लाख का जेवरात सहित 61000 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
चोरी कर चोर किचन के रास्ते से फरारः गृहस्वामी अमरेंद्र कुमार सिंह ने इसकी शिकायत सदर थाने में की है. उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे एक आवश्यक काम से बाजार गए थे. जब वापस लौटकर डेरा पहुंचे तो बेड रूम का ताला टूटा हुआ था. अंदर गए तो देखा कि गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ है. लॉकर में रखे तकरीबन 25 लाख के जेवरात व 61 हजार नकद लेकर चोर किचेन के रास्ते से फरार हो गया.
डायल 112 को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं आयाः पीड़ित ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना 112 को दी गई, लेकिन कोई नहीं आया. कुछ घंटे बाद अन्य मामलों को लेकर सदर थाना की पुलिस पदाधिकारी अशोक यादव गुजर रहे थे. उन्हें रोक कर चोरी की घटना से अवगत करवाया गया. उन्होंने आंशिक रूप से निरीक्षण करते हुए कहा कि थाने में एक शिकायत कर दीजिए. इसके बाद पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन दिया.
जांच के लिए नहीं पहुंची पुलिसः पीड़ित के अनुसार शिकायत करने के बाद भी कोई जांच के लिए नहीं आया. उन्होंने बताया कि जब थाने में आवेदन देने के लिए पहुंचे तो वहां के एक पदाधिकारी ने कहा कि प्रीति मैडम जाएगी, लेकिन अब तक प्रीति मैडम नहीं आई है. पुलिस के आने का इंतजार कर रहे हैं.
"किसी काम से बाजार गए थे. इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. करीब 25 लाख का जेवर और 61 हजार नकद की चोरी हुई है. पुलिस में शिकायत करने के बाद भी जांच के लिए कोई नहीं आया. थाने के पदाधिकारी ने कहा कि प्रीति मैडम जा रही है, लेकिन वे भी नहीं आई." -अमरेंद्र कुमार सिंह, पीड़ित
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: सहरसा में 25 लाख की चोरी मामले में जिस तरीके से पीड़ित के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. इधर, इस बारे में थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"चोरी का आवेदन आया है. पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया गया. घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष