सहरसाः बिहार के सहरसा में प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप लेकर जा रहे एक कारोबारी को पकड़ने के दौरान सोनवर्षा राज पुलिस और कोरेक्स तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने एक चार चक्का वाहन जब्त किया है, जिसमें से भारी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप बरामद हुआ. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Saharsa Crime News: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
सहरसा में प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप जब्त : घटना सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार सोनवर्षा राज थान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आज कोरेक्स कारोबारी की खेप आ रही है. इसी सूचना के आधार पर सोनवर्षा राज पुलिस ने सहरसा सोनवर्षा राज सड़क पर कारोबारी का पीछा किया. जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी, फायरिंग के दौरान गोली पुलिस की गाड़ी के टायर में लगी.
मुठभेड़ में ड्राइवर गिरफ्तारः इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की. जिसके बाद कारोबारी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही साथ प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरफ से लदे गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस के इस कार्रवाई से इलाके में कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
शिवदीप लांडे ने किया पुलिसकर्मियों को किया सम्मानितः वहीं इस घटना को लेकर डीआईजी शिवदीप लांडे सोनवर्षा राज थाना पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली साथ ही इस मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को रिवार्ड देकर सम्मानित भी किया.