ETV Bharat / state

Murder In Saharsa: तरबूज तोड़ने के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

सहरसा में खेत में लगे तरबूज तोड़ने को लेकर हुए विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या
बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:19 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में तरबूज तोड़ने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घटना जिले के सलखुआ प्रखंड के बनगामा के कोतवलिया गांव की है, जहां खेत में लगे तरबूज तोड़ना एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. बुजुर्ग की बदमाशों ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक बुजुर्ग का नाम तारणी चौधरी बताया जाता है. जो सलखुआ थाना क्षेत्र के बनगामा कोतवलिया गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हुआ खूनी खेल

बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बुजुर्ग तारणी चौधरी कोसी नदी के किनारे तरबूज की खेती लगाई थी. इसी दौरान गांव के ही आकाश, बबलु और अंगद कुमार सहित अन्य लोग खेत से जबरन तरबूज तोड़ रहे थे. इसी बात पर बुजुर्ग ने कहा कि अगर तरबूज चाहिए तो मांग कर या खरीदकर ले लो. बस इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग की मौका पाकर कई युवक आ धमका और लाठी-डंडों से अंधाधुंध पिटाई कर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद परिजनों घायल को लेकर थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने पहले इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को कहा. अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई.

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस मामले को लेकर सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया की बुजुर्ग के खेत में लगी तरबुज तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. बुजुर्ग के द्वारा तरबूज तोड़ने से मना किया था और कहा कि अभी तरबूज मत तोड़ो, पकने के बाद तोड़ना. इसी बात को लेकर बहस हुई उसके बाद युवक लाठी से मारकर जख्मी कर दिया. बुजुर्ग को जख्मी हालात में अस्पताल ले जा रहा था. जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी.

"बुजुर्ग के खेत में लगी तरबुज तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. बुजुर्ग के द्वारा तरबूज तोड़ने से मना किया था और कहा कि अभी तरबूज मत तोड़ो, पकने के बाद तोड़ना. इसी बात को लेकर बहस हुई उसके बाद युवक लाठी से मारकर जख्मी कर दिया. बुजुर्ग को जख्मी हालात में अस्पताल ले जा रहा था. जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी. मृतक की पत्नी के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी आकाश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- गुड्डू कुमार, थानाध्यक्ष, सलखुआ थाना

सहरसा: बिहार के सहरसा में तरबूज तोड़ने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घटना जिले के सलखुआ प्रखंड के बनगामा के कोतवलिया गांव की है, जहां खेत में लगे तरबूज तोड़ना एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. बुजुर्ग की बदमाशों ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक बुजुर्ग का नाम तारणी चौधरी बताया जाता है. जो सलखुआ थाना क्षेत्र के बनगामा कोतवलिया गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हुआ खूनी खेल

बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बुजुर्ग तारणी चौधरी कोसी नदी के किनारे तरबूज की खेती लगाई थी. इसी दौरान गांव के ही आकाश, बबलु और अंगद कुमार सहित अन्य लोग खेत से जबरन तरबूज तोड़ रहे थे. इसी बात पर बुजुर्ग ने कहा कि अगर तरबूज चाहिए तो मांग कर या खरीदकर ले लो. बस इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग की मौका पाकर कई युवक आ धमका और लाठी-डंडों से अंधाधुंध पिटाई कर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद परिजनों घायल को लेकर थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने पहले इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को कहा. अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई.

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस मामले को लेकर सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया की बुजुर्ग के खेत में लगी तरबुज तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. बुजुर्ग के द्वारा तरबूज तोड़ने से मना किया था और कहा कि अभी तरबूज मत तोड़ो, पकने के बाद तोड़ना. इसी बात को लेकर बहस हुई उसके बाद युवक लाठी से मारकर जख्मी कर दिया. बुजुर्ग को जख्मी हालात में अस्पताल ले जा रहा था. जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी.

"बुजुर्ग के खेत में लगी तरबुज तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. बुजुर्ग के द्वारा तरबूज तोड़ने से मना किया था और कहा कि अभी तरबूज मत तोड़ो, पकने के बाद तोड़ना. इसी बात को लेकर बहस हुई उसके बाद युवक लाठी से मारकर जख्मी कर दिया. बुजुर्ग को जख्मी हालात में अस्पताल ले जा रहा था. जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी. मृतक की पत्नी के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी आकाश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- गुड्डू कुमार, थानाध्यक्ष, सलखुआ थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.