सहरसा: बिहार के सहरसा में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
सहरसा में हत्या: दरअसल घटना सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र के महिषी का है. जहां बकरी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसमें भूषण झा ने कुल्हाड़ी से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुट गई. घटना के संबंध में जख्मी के भाई पंकज साह ने बताया कि मेरी भाभी बकरी लेकर आरोपी के दुकान के पास से गुजर रही थी उसी दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा. जिसमें बीच बचाव करने पहुंचे मृतक भाई चौठी साह को कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार: आनन फानने में गंभीर रूप से घायल को परिजनों ने महिषी सीएचसी ले गये. जहां चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति देख PMCH दरभंगा रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे निजी नर्सिंग होम ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बावत डीएसपी मुख्यालय एजाज हाफिज मानी ने बताया कि "महिषी थानान्तर्गत एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का मुख्य कारण बच्चों के बीच विवाद हुआ था. उसी रंजिश में व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है." पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने कुल्हाड़ी से हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी और मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें
Bihar Crime: फ्राइड राइस की पार्टी में विवाद, नाराज दोस्त ने 'नीतीश' की आंख में मार दी गोली
Murder in Saharsa: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या