ETV Bharat / state

Home Guard Jawan Absconding In Saharsa: जिसके कंधों पर थी जेल की सुरक्षा वही पहुंचाता था नशे का सामान, मंडल कारा से होमगार्ड जवान फरार - सहरसा मंडल कारा में नशे का सामान

सहरसा मंडल कारा में नशे का सामान (Drug In Saharsa Mandal Jail) पहुंचाने का आरोप वहीं के एक होमगार्ड जवान पर लगा है. तलाशी के दौरान पकड़ा गया होमगार्ड जवान फरार हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 1:08 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा मंडल कारा में तैनात सुरक्षाकर्मी को नशीली दवा और अन्य प्रतिबंधित सामान के साथ पकड़ा गया. माफीनामा लिखने के बाद से वह फरार हो गया है. सहरसा मंडल कारा अधीक्षक अमित कुमार ने आरोपी होमगार्ड जवान राजेश कुमार के खिलाफ सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि मामला बीते 5 अक्टूबर का है जब सहरसा जेल में ड्यूटी पर जाने से पहले होमगार्ड जवान की तलाशी ली गई थी.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों को वार्ड में बंद कर कैदी हुआ फरार, इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में था भर्ती

जवान के पास से नशे का सामान बरामद: होमगार्ड जवान पास से नशे का सामान बरामद किया गया था. इससे पहले भी रिटायर्ड जवान सह कक्षपाल रामानंद यादव को मोबाइल तस्करी के जुर्म में पकड़ा गया था. जिसके बाद रामानंद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. सहरसा मंडल कारा अधीक्षक अमित कुमार ने सदर थाने को दिए आवेदन में बताया कि 5 अक्टूबर की रात्रि को तलाशी के दौरान गृहरक्षक राजेश कुमार के पास से दो मोबाइल, एक पैकेट सिगरेट, दो सौ ग्राम नशीली गोलियां बरामद की गई थी.

तलाशी में पकड़ा गया होमगार्ड जवान: उन्होंने बताया कि मंडल कारा में अवैध सामान को ले जाने से रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. सात कक्षपालों की टीम को गेट के अंदर और बाहर ड्यूटी पर तैनात किया गया है. चार और 5 अक्टूबर की रात्रि नौ बजे से बारह बजे तक गेट के गार्ड के रूप में कक्षपाल सन्नी कुमार की ड्यूटी थी. जो ड्यूटी में आने वाले सुरक्षा कर्मियों की तलाशी करते हैं. इसी दौरान गृहरक्षक राजेश कुमार के पास से कई सामान बरामद किया गया.

होमगार्ड के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज: जवान को ड्यूटी पर जाने से रोका गया, गृहरक्षक ने अपनी ओर से माफीनामा दिया है. अधीक्षक ने कहा कि सभी प्रक्रिया की सीसीटीवी फुटेज है और अन्य सुरक्षा कर्मियों के सामने यह तलाशी हुई है. जिसके बाद से आरोपी गृहरक्षक फरार हो गया है. दिए आवेदन में कारा अधीक्षक ने दोषी गृहरक्षक पर सुसंगत धाराओं सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रथिमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

"सभी सुरक्षा कर्मियों को निषिद्ध सामग्री की तस्करी नहीं करने के लिए बार बार समझाया जाता है और चेतावनी दी जाती है. गृहरक्षक से जांच के दौरान पूछा गया कि मोबाईल कहां से और किसकी आईडी से खरीदा गया. साथ ही ये पूछा गया कि नशीली दवाओं की खरीद किस दुकान या किस व्यक्ति से की गई है."-अमित कुमार, अधीक्षक, सहरसा मंडल कारा

जांच में जुटी पुलिस: कारा में निषिद्ध सामग्रियों के तस्करी के लिए आरोपी गृहरक्षक की क्या कार्य प्रणाली है. अधीक्षक ने इन तमाम बिंदुओं पर विशेष अनुसंधान करने की सूचना कारा कार्यालय को उपलब्ध कराई है. इधर, मामला दर्ज होने के बाद सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

सहरसा: बिहार के सहरसा मंडल कारा में तैनात सुरक्षाकर्मी को नशीली दवा और अन्य प्रतिबंधित सामान के साथ पकड़ा गया. माफीनामा लिखने के बाद से वह फरार हो गया है. सहरसा मंडल कारा अधीक्षक अमित कुमार ने आरोपी होमगार्ड जवान राजेश कुमार के खिलाफ सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि मामला बीते 5 अक्टूबर का है जब सहरसा जेल में ड्यूटी पर जाने से पहले होमगार्ड जवान की तलाशी ली गई थी.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों को वार्ड में बंद कर कैदी हुआ फरार, इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में था भर्ती

जवान के पास से नशे का सामान बरामद: होमगार्ड जवान पास से नशे का सामान बरामद किया गया था. इससे पहले भी रिटायर्ड जवान सह कक्षपाल रामानंद यादव को मोबाइल तस्करी के जुर्म में पकड़ा गया था. जिसके बाद रामानंद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. सहरसा मंडल कारा अधीक्षक अमित कुमार ने सदर थाने को दिए आवेदन में बताया कि 5 अक्टूबर की रात्रि को तलाशी के दौरान गृहरक्षक राजेश कुमार के पास से दो मोबाइल, एक पैकेट सिगरेट, दो सौ ग्राम नशीली गोलियां बरामद की गई थी.

तलाशी में पकड़ा गया होमगार्ड जवान: उन्होंने बताया कि मंडल कारा में अवैध सामान को ले जाने से रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. सात कक्षपालों की टीम को गेट के अंदर और बाहर ड्यूटी पर तैनात किया गया है. चार और 5 अक्टूबर की रात्रि नौ बजे से बारह बजे तक गेट के गार्ड के रूप में कक्षपाल सन्नी कुमार की ड्यूटी थी. जो ड्यूटी में आने वाले सुरक्षा कर्मियों की तलाशी करते हैं. इसी दौरान गृहरक्षक राजेश कुमार के पास से कई सामान बरामद किया गया.

होमगार्ड के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज: जवान को ड्यूटी पर जाने से रोका गया, गृहरक्षक ने अपनी ओर से माफीनामा दिया है. अधीक्षक ने कहा कि सभी प्रक्रिया की सीसीटीवी फुटेज है और अन्य सुरक्षा कर्मियों के सामने यह तलाशी हुई है. जिसके बाद से आरोपी गृहरक्षक फरार हो गया है. दिए आवेदन में कारा अधीक्षक ने दोषी गृहरक्षक पर सुसंगत धाराओं सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रथिमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

"सभी सुरक्षा कर्मियों को निषिद्ध सामग्री की तस्करी नहीं करने के लिए बार बार समझाया जाता है और चेतावनी दी जाती है. गृहरक्षक से जांच के दौरान पूछा गया कि मोबाईल कहां से और किसकी आईडी से खरीदा गया. साथ ही ये पूछा गया कि नशीली दवाओं की खरीद किस दुकान या किस व्यक्ति से की गई है."-अमित कुमार, अधीक्षक, सहरसा मंडल कारा

जांच में जुटी पुलिस: कारा में निषिद्ध सामग्रियों के तस्करी के लिए आरोपी गृहरक्षक की क्या कार्य प्रणाली है. अधीक्षक ने इन तमाम बिंदुओं पर विशेष अनुसंधान करने की सूचना कारा कार्यालय को उपलब्ध कराई है. इधर, मामला दर्ज होने के बाद सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.