सहरसा: बिहार में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सहरसा जिले के नगर निगम क्षेत्र स्थित बनगांव रोड के पास का है. जहां गुरुवार दोपहर 10 अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े 8 राउंड फायरिंग कर दी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, दहशत फैलाते हुए सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के क्रम में एक खोखा बरामद किया गया है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बातचीत के दौरान बताया कि सभी अपराधी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. बताया जा रहा कि जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की गई है.
इसे भी पढ़े- Murder In Saharsa: आपसी विवाद में युवक की हत्या, सीने में चाकू गोदकर फरार हो गया अपराधी
5 कट्ठा 16 धुर जमीन को लेकर विवाद: मिली जानकारी के अनुसार, सुनील टेकरीवाल नाम के एक व्यक्ति ने बनगांव रोड के पास 5 कट्ठा 16 धुर जमीन खरीदी थी. जिसके बाउंड्री निर्माण का काम पटना निवासी ठिकेदार संतोष कुमार को दिया गया था. इस बीच गुरुवार दोपहर अचानक 10 की संख्या में अपराधी आए और काम रोकने को कहने लगे. जब ठिकेदार ने इसका विरोध किया तो दहशत फैलाने की नियत से उनके द्वारा सात राउंड फायरिंग की गई. वहीं, सभी ने मिलकर बाउंड्री तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही जमीन मालिक की पत्नी अनिता टेकरीवाल वहां पहुंची और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संतोष कुमार और सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई में जुट गए है.
भू-माफियाओं द्वारा लगातार डराया जा रहा: वहीं, मामले को लेकर जमीन मालिक की पत्नी अनिता टेकरीवाल ने बताया कि भू-माफियाओं द्वारा लगातार उन्हें डराया जा रहा है. बुधवार रात भी अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी. वे लगातार काम बंद करने की धमकी दे रहे. मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दे दी गई है.
जांच में जुटी स्थानीय पुलिस: इधर, सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में तोड़फोड़ करनी की सूचना हमे मिली है. जांच के लिए स्थानीय पुलिस टीम को भेजा गया है. हम मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है. साथ ही अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.