सहरसाः सहरसावासियों के लिए एक अच्छी खबर है. सहरसा पुलिस ने बाइक चोरी करनेवाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 7 बाइक बरामद की गयी है. पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है. पुलिस का मानना है कि बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगेगी.
इसे भी पढ़ेंः Saharsa Crime News: घर घुसकर बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी गोली, हालत गंभीर
एसपी ने बनायी थी टीमः सहरसा सदर थाना में सोमवार को DSP मुख्यालय मो. एजाज हाफिज मानी ने प्रेसवार्ता कर चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सहरसा में लगातार बाइक चोरी की घटना से आमजन काफी परेशान थे. बाइक चोरों ने पुलिस की भी परेशानी बढ़ा दी थी. इसलिए पुलिस कप्तान ने इस तरह की घटना के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया.
दो चोर की गिरफ्तारी के बाद खुलासाः टीम ने मुखबिर को लगाया. जांच के बाद पुलिस न दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया. फिर उसके साथ कड़ाई से पूछताछ की गये. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक चोर एवं चोरी के बाइक रखने व खरीदने के आरोप में 11 और अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
बाइक चोरी से लोग थे परेशानः DSP मुख्यालय मो एजाज हाफिज मानी ने बताया कि सभी 13 अभियुक्तों के साथ लंबी पूछताछ की गयी. उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. मौके पर SDPO सदर संतोष कुमार एवं सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार भी मौजूद रहे. बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन निश्चित रूप से सहरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जायेगी. बता दें कि इन दिनों शहर में बाइक चोरों ने उधम मचा रखा था. आम लोग परेशान थे.