सहरसा: बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं (Matriculation And Inter Exam In Bihar) नजदीक हैं. फरवरी से इन परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है. इन परीक्षाओं में बैठने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य (Corona Vaccination Mandatory) कर दिया गया है. परीक्षा में वैसे ही छात्र-छात्राओं को शामिल होने दिया जायेगा, जिन्होंने अपना कोविड टीकाकरण कराया है.
ये भी पढ़ें-Video: ये है प्रोफेसर साहब का खुल्लम ऑफर.. 200 रुपये दो.. प्रैक्टिकल में नबर बढ़ाओ
स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी परीक्षार्थी कोविड टीकाकरण से वंचित नहीं रहें और अपनी परीक्षाओं में शामिल हों सकें. इस संबंध में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार (Civil Surgeon Dr Awadhesh Kumar) ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि राज्य के सभी 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोर और किशोरियों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है. आगामी माह में मैट्रिक से इंटरमीडिएट तक परीक्षा का संचालन किया जाना है. बिहार बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षा में सामान्यत: इस आयुवर्ग के परीक्षार्थी सम्मिलत होते हैं.
इस परीक्षा में कोविड टीकाकरण के लिए योग्य लाभार्थी काफी संख्या में शामिल होते हैं. कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि सभी योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण परीक्षा के पूर्व कर लिया जाये. सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग और मैट्रिक से इंटरमीडिएट तक की परीक्षा में सम्मिलत परीक्षार्थियों का 26 जनवरी तक कोविड टीकाकरण पूर्ण आच्छादन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित की जाये. इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर टास्क फोर्स का गठन किया जाना है.
जिसमें सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित करने के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक करनी है. जिसमें प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला और प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन संध्याकाल बैठक के दौरान टीकाकरण कार्य की समीक्षा अनिवार्य रूप से करनी है. वहीं वैसे विद्यालय जिनके द्वारा शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाये.
ये भी पढ़ें-बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP