सहरसा: सहरसा जंक्शन स्टेशन परिसर में अपराध और अव्यवय्था पर अंकुश लगाने के लिए रेल प्रशासन ने कमर कस ली है. डीआरएम के निर्देश पर सघन जांच चेकिंग अभियान और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
जागरुकता अभियान के तहत यात्रियों को पर्चियां बांटी गई, जिसमें हेल्पलाइन नंबर दर्ज था. नंबर 182 डायल करके लोगों को सजग किया कि किसी भी अपराधिक गतिविधि की आशंका होने पर वे तत्काल रेल प्रशासन को इस नंबर पर सूचित करें. वहीं जंक्शन के पांचों प्लेटफार्म सहित टिकट घर, वेटिंग हॉल एवं अन्य सभी जगहों पर कुल 48 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है.
यह है उद्देश्य
स्टेशन परिसर के चप्पे-चप्पे में सीसीटीवी कैमरा लग जाने से यहां असामाजिक तत्वों सहित भ्रष्टाचार करने वालों की गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा. साथ ही लोग भी अपराध के प्रति जागरुक होंगे.
दरअसल, आये दिन रेल यात्रियों के साथ नशाखुरानी गिरोह,पॉकेटमार, झपटमार वगैरह वारदात सुनने को मिलती है. लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ दिया है. जहां एक ओर प्रत्येक यात्री को टॉल फ्री नंबर 182 जारी कर अपने विरुद्ध हो रही किसी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देने की सलाह दी जा रही है, वहीं प्रशासन अपने तरफ से भी पूरे परिसर में नजर रखने के लिए तैयार है. सीसीटीवी नियंत्रण का जिम्मा आरपीएफ को दिया गया है.
क्या बोले यात्री
यात्रियों का कहना है कि रेलवे की यह अच्छी पहल है. रेलवे के इस प्रयास को जहां आमजनों ने सराहना करते हुए यात्री सुरक्षा की दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण बताया. वहीं, आरपीएफ की मानें तो समूचे रेलवे परिसर में सीसीटीवी से यात्रियों की सुरक्षा व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी लगाने का काम अंतिम चरण में है. शीघ्र ही स्टेशन की गतिविधि उन कैमरों में कैद होगी और कंट्रोल रूम के माध्यम से इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी.