ETV Bharat / state

कभी जिन्न निकालने के लिये मशहूर बैलेट बॉक्स अब इतिहास के पन्नो में सिमटने के कगार पर - saharsa

आजादी के बाद से लगातार कई सूरमाओं के भाग्य का फैसला करने वाला बैलेट बॉक्स अब धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर है.

बैलेट बॉक्स
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 9:45 AM IST

सहरसाः कभी जिन्न निकालने के नाम से मशहूर बैलेट बॉक्स अब इतिहास के पन्नो में सिमटने के कगार पर है. समाहरणालय परिसर में जंग खा रहे बैलेट बॉक्स अब कबाड़खाने पहुंचने के दिन ही गिन रहे हैं. आजादी के बाद से लगातार कई सूरमाओं के भाग्य का फैसला करने वाला बैलेट बॉक्स अब धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर है.

सहरसा जिला मुख्यालय स्थित परिसर जहां हजारों बैलेट बॉक्स जंग की भेंट चढ़ रहे हैं. वजह है कि अब अधिकांश चुनाव ईवीएम के द्वारा सम्पन्न होते है, इसलीए अब इसकी देख-रेख में गंभीरता नहीं बरती जाती. तस्वीर में आप देख सकते हैं इस बॉक्स की हालत. किस तरह हजारों बैलेट बॉक्स बर्बाद हो चुके हैं. दरअसल, चुनाव आयोग अब लगभग सारे चुनाव इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा ही करवाने का मन बना चुका है. जो आम लोगों का विश्वाश व चुनाव में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए जरूरी भी था. अब तो पंचायत चुनाव हो या नगर परिषद चुनाव पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक मशीन के प्रयोग पर विचार चल

जानकारी देते स्थानीय लोग

लोगों का क्या है कहना
यह बैलेट बॉक्स अब इतिहास के पन्नो में ही सिमट कर रह जायेगा. हालांकि इस बाबत हमने कुछ लोगों से इस बात की तो उन्होंने बताया कि पहले एक बैलेट मिलता था फिर उसपे मुहर लगा कर बैलेट बॉक्स में डालते थे. अब तो ईवीएम मशीन आ गया है, जिसमें बटन दबा कर वोट दिया जाता है. अगर मशीन में जरा भी गड़बड़ी हुई तो वोट कहीं और चला जाता है. वैसे विश्वशनीय यह बैलेट बॉक्स ही था. जो अब विलुप्त होने की कगार पर है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि ईवीएम से मतदान और मतगणना जल्दी हो जाती है और यह विश्वशनीय भी है.

Ballet box
समाहरणालय परिसर में जंग खा रहे बैलेट बॉक्स

विलुप्त होने के कगार पर
बहरहाल, जिन्न निकालने के नाम से मशहूर बैलेट बॉक्स की उपयोगिता अब समाप्त हो चुकी है. आजादी के बाद से लगातार करिश्माई परिणाम देने वाले, आम लोगों की भावनाओं को व्यक्त करने वाले और जिन्न निकलने के लिए मशहूर ये बैलेट बॉक्स अब विलुप्त होने के कगार पर हैं. शायद वो दिन दूर नहीं जब आम लोग इस बैलेट बॉक्स को भूल जाएंगे.

सहरसाः कभी जिन्न निकालने के नाम से मशहूर बैलेट बॉक्स अब इतिहास के पन्नो में सिमटने के कगार पर है. समाहरणालय परिसर में जंग खा रहे बैलेट बॉक्स अब कबाड़खाने पहुंचने के दिन ही गिन रहे हैं. आजादी के बाद से लगातार कई सूरमाओं के भाग्य का फैसला करने वाला बैलेट बॉक्स अब धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर है.

सहरसा जिला मुख्यालय स्थित परिसर जहां हजारों बैलेट बॉक्स जंग की भेंट चढ़ रहे हैं. वजह है कि अब अधिकांश चुनाव ईवीएम के द्वारा सम्पन्न होते है, इसलीए अब इसकी देख-रेख में गंभीरता नहीं बरती जाती. तस्वीर में आप देख सकते हैं इस बॉक्स की हालत. किस तरह हजारों बैलेट बॉक्स बर्बाद हो चुके हैं. दरअसल, चुनाव आयोग अब लगभग सारे चुनाव इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा ही करवाने का मन बना चुका है. जो आम लोगों का विश्वाश व चुनाव में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए जरूरी भी था. अब तो पंचायत चुनाव हो या नगर परिषद चुनाव पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक मशीन के प्रयोग पर विचार चल

जानकारी देते स्थानीय लोग

लोगों का क्या है कहना
यह बैलेट बॉक्स अब इतिहास के पन्नो में ही सिमट कर रह जायेगा. हालांकि इस बाबत हमने कुछ लोगों से इस बात की तो उन्होंने बताया कि पहले एक बैलेट मिलता था फिर उसपे मुहर लगा कर बैलेट बॉक्स में डालते थे. अब तो ईवीएम मशीन आ गया है, जिसमें बटन दबा कर वोट दिया जाता है. अगर मशीन में जरा भी गड़बड़ी हुई तो वोट कहीं और चला जाता है. वैसे विश्वशनीय यह बैलेट बॉक्स ही था. जो अब विलुप्त होने की कगार पर है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि ईवीएम से मतदान और मतगणना जल्दी हो जाती है और यह विश्वशनीय भी है.

Ballet box
समाहरणालय परिसर में जंग खा रहे बैलेट बॉक्स

विलुप्त होने के कगार पर
बहरहाल, जिन्न निकालने के नाम से मशहूर बैलेट बॉक्स की उपयोगिता अब समाप्त हो चुकी है. आजादी के बाद से लगातार करिश्माई परिणाम देने वाले, आम लोगों की भावनाओं को व्यक्त करने वाले और जिन्न निकलने के लिए मशहूर ये बैलेट बॉक्स अब विलुप्त होने के कगार पर हैं. शायद वो दिन दूर नहीं जब आम लोग इस बैलेट बॉक्स को भूल जाएंगे.

Intro:सहरसा..कभी जिन्न निकालने के नाम से मशहूर बैलेट बॉक्स अब इतिहास के पन्नो में सिमटने के कगार पर है।समाहरणालय परिसर में जंग खा रहे बैलेट बॉक्स भी अब अपने जिंदगी के दिन ही गिन रहे है।आजादी के बाद से लगातार कई सूरमाओं के भाग्य का फैसला करने बाले बैलेट बॉक्स अब धीरे धीरे विलुप्त होने के कगार पर है।


Body:आप खुद देखिये सहरसा जिला मुख्यालय स्थित परिसर का जहाँ हजारो बैलेट बॉक्स जंग की भेंट चढ़ रहे है,वजह है कि अब अधिकांश चुनाव ईवीएम के द्वारा सम्पन्न होते है,फलस्वरूप अब इसकी देख रेख में गंभीरता नही बरती जाती।आप देख सकते है इस बॉक्स की हालत किस तरह हजारो बैलेट बॉक्स बर्बाद हो चुके है।दरअसल चुनाव आयोग अब लगभग सारे चुनाव इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा ही करवाने का मन बना ली है,वजह आमलोगों का विश्वाश व चुनाव में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए जरूरी भी था।अब तो पंचायत चुनाव हो या नगर परिषद चुनाव पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक मशीन के प्रयोग पर विचार चल रहा है।फिर यह बैलेट बॉक्स इतिहास के पन्नो में सिमट कर रह जायेगा।हालांकि इस बाबत हमने कुछ लोगो से इस बात की तो उन्होंने बताया कि पहले एक बैलेट मिलता था फिर उसपे मुहर लगा कर बैलेट बॉक्स में डालते थे अब तो ईवीएम मशीन आ गया है जिसमे बटन दवा कर वोट दिया जाता है।वैसे विश्वशनीय यह बैलेट बॉक्स ही था,जो अब विलुप्त होने की कगार पर है।


Conclusion:बहरहाल जिन्न निकालने के नाम से मशहूर बैलेट बॉक्स की उपयोगिता अब समाप्त होने के कगार पर है।आजादी के बाद से लगातार करिश्माई परिणाम देने वाले,आमलोगों के भावनाओ को व्यक्त करने वाले और जिन्न निकलने के लिए मशहूर ये बैलेट बॉक्स अब विलुप्त होने के कगार पर है।शायद वो दिन दूर नही जब आमलोग इस बैलेट बॉक्स को भूल जाय।लेकिन जरूरत है कि सरकार के इस महत्वपूर्ण एसेट को उचित रखरखाव हो और सदुपयोग हो ताकि कम से कम लोगो के जेहन में इसकी यादें बनी रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.