सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों ने बीए की छात्रा का अपहरण कर लिया है. छात्रा साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही थी. तभी बदमाशों ने उसे रहुआ नहर के पास रोक लिया. बदमाशों ने छात्रा की साइकिल को सड़क किनारे फेंक दिया और उसका अपहरण कर लिया. परिजनों को कोचिंग के संचालक ने फोन कर जानकरी दी कि पूनम (बदला नाम) कोचिंग नहीं पहुंची. इतना सुनते ही घर में चीख पुकार मच गई. परिजनों ने छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. गुस्साए लोगों ने 5 घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें : Saharsa News: 65 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने डाॅक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करवाया. एसआई अंबिका प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. छात्रा की तलाश में पुलिस जुट गई है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
सुबह 7:30 बजे कोचिंग के लिए निकली थी : लड़की की मां ने कहा कि पूनम (बदला नाम) रोजना की तरह मंगलवार को भी सुबह तकरीबन 7.30 बजे अपने घर कोचिंग गई थी. काफी देर बीत जाने के बाद बावजूद पूनम कोचिंग नहीं पहुंची. कोचिंग के संचालक ने हमलोगों को फोनकर जानकारी दी. घर के सभी लोग परेशान हो गए. उसकी खोजबीन के लिए निकले ही थे कि जानकारी मिली की उसकी साइकिल रहुआ नहर के पास पड़ी हुई है.
"कोचिंग संचालक से सूचना मिली की वह कोचिंग नहीं पहुंची है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे." -चाचा
"परिजनों ने अपहरण को लेकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करवाया. मामले की जांच की जा रही है. छात्रा की तलाश की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है." -अंबिका प्रसाद, ASI