सहरसा: जहां एक ओर प्रदेश में सरकार और प्रशासन पूर्णरूप से शराबबंदी की बात करता है. वहीं, पुलिस वाले खुलेआम जाम छलकाते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के बसनही थाना का है. यहां पुलिस कार्यालय में एएसआई अशाेक राम और उनके साथी सिपाहियों का वाइन पार्टी करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो में वर्दी की आड़ में शराबबन्दी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बसनही पुलिस का चेहरा सामने आया है. वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है कि बसनही थाने में पदस्थापित एएसआई अशोक राम, बसनही पुलिस भवन निर्माण के ठेकेदार द्वारा देख रेख के लिए रखे गए मुंशी कन्हैया कुमार शराब के पैग लगा रहे हैं.
थाने में पी जाती रही है जमकर शराब...
इसी मामले से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एएसआई अशोक राम के कमरे में दूसरे ब्रांड की शराब की बोतलें भी खुले आम रखी हुई है. खाली बोतलों से पता चलता है कि इस थाने में कई दिनों से जाम छलकाए जाते रहे हैं.
क्या बोले एसपी...
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. एएसआई शराब पीते हुए दिख रहे हैं. उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, बनसही थाने में उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई गई है. कार्रवाई शुरू हो गई है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी. वीडियो में जितने लोग हैं, सभी पर कार्रवाई होगी.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. उक्त वीडियो खबर की प्रमाणिकता मात्र प्रयोग में लाया गया है. ग्राउंड जीरो पर चल रही सूचनाओं के आधार पर खबर को संकलित किया गया है.