सहरसा: थाईलैंड के पट्टाया शहर में अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में सहरसा का खिलाड़ी अरबाज अंसारी (Arwaz Ansari of Saharsa) और उसके साथी खिलाड़ी उड़ीसा के दीप रंजन बिसोई ने मिलकर देश के लिए कांस्य पदक जीता है. इस तरह अरबाज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेडलों की गिनती में एक और बढ़ोतरी किया है. अरबाज की इस सफलता ने बिहार सहित पूरे देश को गौरवान्वित किया है. अरबाज जिले के मीर टोला के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: लिएम ली से हार के साथ ही प्रज्ञानानंदा का विजयी अभियान समाप्त
खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक: थाइलैंड के पट्टाया शहर में 16 से 20 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें भारत की तरफ से दो खिलाड़ी इस खेल के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गये थे. वहां इन दोनों खिलाड़ियों ने पैरा बैडमिंटन खेल में सम्मिलित होकर कांस्य पदक जीतकर बिहार सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है.
अरबाज के परिजन खुश: अरबाज की सफलता पर उसके पिता मो. निसार अंसारी और माता शबनम खातून ने बताया कि मेरा बेटा खेल में निरंतर सुधार के लिए संघर्ष कर रहा है. हमें पूरी उम्मीद है कि वह देश के लिए ओलम्पिक में गोल्ड जीतेगा. वहीं अरबाज के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी भरोसा जताते हुए कहा कि जिस तरह वह इस समय में अपने खेल में सुधार के लिए अभ्यास पर ध्यान लगाए हुए है, उससे देश को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जरूर मिलेगा.
कई लोगों ने दी बधाई: वहीं अरबाज की इस सफलता पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना (Badminton Association President Kishor Kumar Munna) ने कहा कि निश्चित ही अरबाज अपनी मेहनत की बदौलत ओलंपिक से गोल्ड मेडल जीत कर लाएगा. वहीं सदस्य महबूब आलम जीबू के साथ कई लोगों ने अरबाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
यह भी पढ़ें: भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने रचा इतिहास, जीतीं गोल्ड मेडल