ETV Bharat / state

CM नीतीश पर जमकर बरसे आनंद मोहन, कहा- 'इतनी ही नफरत है तो मुझे जेल में मरवा दें गोली' - etv live

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की हत्या मामले में सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मेरी सजा पूरी होने के बावजूद नीतीश सरकार ने मुझे जेल में कैद रखवाया है. पढ़ें पूरी खबर

सहरसा में आनंद मोहन
सहरसा में आनंद मोहन
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 11:14 PM IST

सहरसा: गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनन्द मोहन (Anand Mohan) ने सहरसा कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरी आजीवन कारावास की सजा 14 वर्ष पूरी हो चुकी है. बावजूद नीतीश सरकार मुझे जेल में कैद किए हुए है.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, AIIMS में स्वास्थ्य चेकअप कराएंगे CM

मुझे रिहा करने के बजाए बदले की भावना से जेल के वार्ड में छापेमारी करवाकर चार मोबाइल की बरामदगी दिखाकर मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विरोधी दल पर जमकर बरसे.

आनंद मोहन का बयान

'बीते 23 अक्टूबर की देर शाम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मंडल कारा में औचक छापेमारी की गई थी. यह बदले की भावना से और राजनीतिक साजिश के तहत की गई थी. जिसमें मुझे बदनाम करने और मानसिक यातना पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया. नियम कानून और संविधान से सभी बंधे हैं. जेल एक संस्था है, सराय नहीं, जहां कोई मुंह उठाकर चले जाए. तलाशी के दौरान वरीय पदाधिकारी बाहर मौजूद थे. जबकि डीएसपी और एसडीओ ने जेल में छापेमारी की थी. जेल अधीक्षक छुट्टी में थे. लेकिन उनके ही आवेदन पर मामला दर्ज कराया गया.' -आनंद मोहन, पूर्व सांसद

उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक छुट्टी पर थे फिर भी उनके ही आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. चार मोबाइल दिखाया गया. जो सरासर झूठ है. साथ ही उन्होंने कहा कि आजीवन कारावास के 14 साल बीत जाने के साढ़े 5 महीने के बाद भी उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जमकर उल्लंघन है. उन्होंने सरकार विरोधी कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उन लोगों को मुझ से इतनी ही तकलीफ है तो मुझे गोली मार दे या नहीं तो जेल के अंदर खाने में जहर मिला दे.

ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री जी..! शराबबंदी की कई बार हो गई समीक्षा, लेकिन रोजगार के लिए कब करेंगे बैठक?'

सहरसा: गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनन्द मोहन (Anand Mohan) ने सहरसा कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरी आजीवन कारावास की सजा 14 वर्ष पूरी हो चुकी है. बावजूद नीतीश सरकार मुझे जेल में कैद किए हुए है.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, AIIMS में स्वास्थ्य चेकअप कराएंगे CM

मुझे रिहा करने के बजाए बदले की भावना से जेल के वार्ड में छापेमारी करवाकर चार मोबाइल की बरामदगी दिखाकर मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विरोधी दल पर जमकर बरसे.

आनंद मोहन का बयान

'बीते 23 अक्टूबर की देर शाम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मंडल कारा में औचक छापेमारी की गई थी. यह बदले की भावना से और राजनीतिक साजिश के तहत की गई थी. जिसमें मुझे बदनाम करने और मानसिक यातना पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया. नियम कानून और संविधान से सभी बंधे हैं. जेल एक संस्था है, सराय नहीं, जहां कोई मुंह उठाकर चले जाए. तलाशी के दौरान वरीय पदाधिकारी बाहर मौजूद थे. जबकि डीएसपी और एसडीओ ने जेल में छापेमारी की थी. जेल अधीक्षक छुट्टी में थे. लेकिन उनके ही आवेदन पर मामला दर्ज कराया गया.' -आनंद मोहन, पूर्व सांसद

उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक छुट्टी पर थे फिर भी उनके ही आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. चार मोबाइल दिखाया गया. जो सरासर झूठ है. साथ ही उन्होंने कहा कि आजीवन कारावास के 14 साल बीत जाने के साढ़े 5 महीने के बाद भी उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है. यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जमकर उल्लंघन है. उन्होंने सरकार विरोधी कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उन लोगों को मुझ से इतनी ही तकलीफ है तो मुझे गोली मार दे या नहीं तो जेल के अंदर खाने में जहर मिला दे.

ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री जी..! शराबबंदी की कई बार हो गई समीक्षा, लेकिन रोजगार के लिए कब करेंगे बैठक?'

Last Updated : Nov 17, 2021, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.