सहरसा: बिहार के सहरसा में राजद समर्थित प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने एमएलसी चुनाव जीत लिया (Ajay Kumar Singh Won MLC Election in Saharsa) है. सहरसा जिला स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव का मतगणना समाप्त हो गया है. राजद समर्थित प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने विधान परिषद चुनाव में सफलता हासिल कर लिया है. दिन भर चली खींचतान के बाद आखिरकार शाम के समय परिणाम राजद के पाले में चलाया गया. उन्होंने बिहार के पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू और एनडीए समर्थित निवर्तमान एमएलसी प्रत्याशी नूतन सिंह को चुनाव में हराया है.
ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election Result: NDA को झटका देकर RJD ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सहरसा MLC चुनाव अजय कुमार सिंह ने जीता: मिली जानकारी के अनुसार, राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को कुल मत 3623 और एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह को कुल 2903 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार नूतन सिंह को 720 मतों से विधान परिषद का चुनाव हरा कर जीत हासिल किया है. जिला स्कूल मतगणना केंद्र में मतगणना कार्य समाप्त हो चुका है. राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह अपना जीत का सारा श्रेय इलाके के जनप्रतिनिधियों को दिया है. कोसी स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत का परिणाम आने के बाद राजद नेता और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
सभी 24 सीटों के परिणाम घोषित: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों का रिजल्ट (Result of 24 seats of Bihar Legislative Council) घोषित हो गया है. बीजेपी ने 12 सीटों पर, जेडीयू ने 11 सीटों पर और एक सीट पर पशुपति पारस के लोजपा ने चुनाव लड़ा था. 21 सीटिंग सीट एनडीए की थी, लेकिन आरजेडी ने सीटिंग सीट में सेंधमारी की है. बीजेपी ने 7, जेडीयू ने 5, आरजेडी ने 6, कांग्रेस और रालोजपा(पारस) ने 1-1 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- बिहार में MLC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 3 विधायकों पर FIR
ये भी पढ़ें- 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP