ETV Bharat / state

सहरसा में पहले पुलिस के डर से कर ली शादी, फिर पत्नी की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया - Murder in Saharsa

सहरसा में यौन उत्पीड़न के आरोपी ने पहले पुलिस के डर से पीड़ित से शादी कर ली. फिर आरोपी ने पत्नी को घर में लाकर उसकी हत्या (Wife Murdered in Saharsa) कर शव को घर के आंगन में ही दफना (Wife Dead Body buried in Courtyard) दिया और खुद दिल्ली भाग गया. पुलिस ने घर के आंगन से मृत महिला के शव को बरामद किया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

raw
raw
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 10:08 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में हत्या (Murder in Saharsa) का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी की हत्या (Husband murdered wife in Saharsa) कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी के शव को आंगन में दफनाया (Wife Dead Body buried in Courtyard) और खुद चुपचाप दिल्ली भाग गया, घटना सालखुआ थाना क्षेत्र (Salkhua police station area) की है.

ये भी पढ़ें- बगहा में अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या, आरोपित पति और सास गिरफ्तार

दरअसल, सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया डीह टोला में एक माह पहले पत्नी की हत्या करने का मामला शनिवार को तब सामने आया जब पुलिस ने हत्यारे के आंगन से शव बरामद किया. मृतका की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र के अजगैबा निवासी कंचन देवी उर्फ नंदिनी के रूप में हुई है. इस हत्याकांड को लेकर सलखुआ थाना में उसके पति संजीत कुमार और उसके परिजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, हत्या करने को साक्ष्य को नष्ट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

देखें रिपोर्ट

कंचन की मुलाकात संजीत से दो वर्ष पूर्व दिल्ली में हुई थी. दोनों वहां मजदूरी किया करते थे, ये मुलाकात धीरे- धीरे प्यार में बदल गई और जिस्मानी रिश्ते तक पहुंच गई. कंचन जब संजीत से शादी के लिए कहती तो वो उसे बहला फुसला कर उसका यौन शोषण करता रहा. जिसके बाद कंचन अपने घर लौट आई. संजीत भी अपने घर आ गया था. कंचन जब भी शादी के लिए दवाब डालती तो वो रुपये की मांग करता था. इस बीच कंचन ने उसे 50 हजार रुपये भी दिये. लेकिन, वो शादी के लिए तैयार नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

थकहार कर कंचन ने करीब 6 माह पहले महिला थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. रुपये देने के साक्ष्य के तौर पर कंचन ने संजीत का बैंक एकाउंट डिटेल्स पुलिस को दिया. खुद को फंसता देख करीब एक माह पहले संजीत ने कंचन से मंदिर में शादी कर अपने घर ले आया और उसकी हत्या कर शव को आंगन के बगल में दफना दिया और खुद दिल्ली चल गया. इधर, कंचन की मां बेटी से बात करने के लिए परेशान हो रही थी, क्योंकि उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा था.

तब कंचन की मां ने सलखुआ थाना पहुंच कर अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई. पुलिस संजीत के घर पहुंची तो सिर्फ संजीत की मां थी. पूछताछ के बाद चुपचाप पुलिस लौट आई. शनिवार को कंचन की मां फिर थाने पहुंची और रोते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया. तब गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ जाकर संजीत के घर पर देखा.

इसी क्रम में एक जगह नई मिट्टी दिखी तो ग्रामीणों ने खोदना शुरू किया. थोड़ी ही खुदाई के बाद तेज दुर्गंध से लोग हट गए और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया. तत्काल पुलिस ने शव बरामद कर तफ्तीश शुरू कर दी, वहीं आरोपी पूरे परिवार सहित फरार बताया गया. पूरे मामले पर सलखुआ थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार यादव ने बताया कि शव बरामद कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सहरसा: बिहार के सहरसा में हत्या (Murder in Saharsa) का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी की हत्या (Husband murdered wife in Saharsa) कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी के शव को आंगन में दफनाया (Wife Dead Body buried in Courtyard) और खुद चुपचाप दिल्ली भाग गया, घटना सालखुआ थाना क्षेत्र (Salkhua police station area) की है.

ये भी पढ़ें- बगहा में अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या, आरोपित पति और सास गिरफ्तार

दरअसल, सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया डीह टोला में एक माह पहले पत्नी की हत्या करने का मामला शनिवार को तब सामने आया जब पुलिस ने हत्यारे के आंगन से शव बरामद किया. मृतका की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र के अजगैबा निवासी कंचन देवी उर्फ नंदिनी के रूप में हुई है. इस हत्याकांड को लेकर सलखुआ थाना में उसके पति संजीत कुमार और उसके परिजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, हत्या करने को साक्ष्य को नष्ट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

देखें रिपोर्ट

कंचन की मुलाकात संजीत से दो वर्ष पूर्व दिल्ली में हुई थी. दोनों वहां मजदूरी किया करते थे, ये मुलाकात धीरे- धीरे प्यार में बदल गई और जिस्मानी रिश्ते तक पहुंच गई. कंचन जब संजीत से शादी के लिए कहती तो वो उसे बहला फुसला कर उसका यौन शोषण करता रहा. जिसके बाद कंचन अपने घर लौट आई. संजीत भी अपने घर आ गया था. कंचन जब भी शादी के लिए दवाब डालती तो वो रुपये की मांग करता था. इस बीच कंचन ने उसे 50 हजार रुपये भी दिये. लेकिन, वो शादी के लिए तैयार नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

थकहार कर कंचन ने करीब 6 माह पहले महिला थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. रुपये देने के साक्ष्य के तौर पर कंचन ने संजीत का बैंक एकाउंट डिटेल्स पुलिस को दिया. खुद को फंसता देख करीब एक माह पहले संजीत ने कंचन से मंदिर में शादी कर अपने घर ले आया और उसकी हत्या कर शव को आंगन के बगल में दफना दिया और खुद दिल्ली चल गया. इधर, कंचन की मां बेटी से बात करने के लिए परेशान हो रही थी, क्योंकि उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा था.

तब कंचन की मां ने सलखुआ थाना पहुंच कर अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई. पुलिस संजीत के घर पहुंची तो सिर्फ संजीत की मां थी. पूछताछ के बाद चुपचाप पुलिस लौट आई. शनिवार को कंचन की मां फिर थाने पहुंची और रोते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया. तब गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ जाकर संजीत के घर पर देखा.

इसी क्रम में एक जगह नई मिट्टी दिखी तो ग्रामीणों ने खोदना शुरू किया. थोड़ी ही खुदाई के बाद तेज दुर्गंध से लोग हट गए और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया. तत्काल पुलिस ने शव बरामद कर तफ्तीश शुरू कर दी, वहीं आरोपी पूरे परिवार सहित फरार बताया गया. पूरे मामले पर सलखुआ थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार यादव ने बताया कि शव बरामद कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.