सहरसाः जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्तूबर को होने वाली उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. नामांकन वापसी और जांच के बाद कुल 6 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के मापदंड को ध्यान में रखते हुए सारे बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की जायेगी.
डीएम-एसपी ने दी जानकारी
गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर के उपचुनाव के लिये हुये नामांकन के बाद नाम वापस लेने का अंतिम दिन था. डीएम शैलजा शर्मा और एसपी राकेश कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान नामांकन वापस लेने के बाद बचे प्रत्याशी और चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी मो. सुहैल अहमद और डीपीआरओ भी मौजूद रहे.
उपचुनाव में 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
जिलाधिकारी ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर उप चुनाव में कुल आठ लोगों ने नामांकन किया था. जिसमें डोमी शर्मा निर्दलीय और दीपक यादव ने नाम वापस लेने के बाद कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अब जदयू के डा. अरूण कुमार , राष्ट्रीय जनता दल के जफर आलम, मिथिला पार्टी के उमेश चन्द्र भारती, जनतांत्रिक विकास पार्टी के उपेन्द्र सहनी, वीआईपी पार्टी के दिनेश निषाद और एक निर्दलीय सोना कुमार मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है.
स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी
वहीं, एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गत लोकसभा चुनाव की तरह नदी तथा दियारा इलाके में शांति पूर्वक मतदान के लिए नाव, घुड़सवार और मोटरसाइकिल से पेट्रालिंग की जायेगी. सभी बूथों पर सशस्त्र बलों को तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. अब तक 6 अवैध हथियार, लगभग दो हजार लीटर शराब बरामद किया गया है. बहरहाल 21 अक्टूबर को स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवाने के लिये प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.