सहरसाः जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. बीते शुक्रवार को एक निजी कोचिंग में पढ़ाने जा रही युवती को रास्ते में एक मनचले ने रोका, फिर दुष्कर्म की नीयत से उसे जबर्दस्ती कमरे में ले जाने लगा. जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई. लोगों ने वहां पहुंच कर युवती को बदमाश से मुक्त कराया.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
युवती ने अपने परिजनों के साथ महिला थाना जाकर मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रश्मि ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा कि कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी रश्मि ने बताया
डीएसपी रश्मि ने कहा कि कोचिंग में पढ़ाने जा रही एक युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी. आरोपी उसे जबर्दस्ती एक कमरे में ले गया. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद युवती को वहां से निकाला गया. इस दौरान बदमाश मौका पाकर भाग निकलने में कामयाब रहा था. युवती के बयान पर महिला थाने में कांड दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब इसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.