सहरसा: जिले में बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां सम्पत्ति हड़पने की लालच में बेटे ने अपने ही मां-बाप की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान पिता बुरी तरह जख्मी हो गए. उसके बाद उनको अपने घर से बेघर भी कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
मामला सोनबरसाराज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है, जहां संपत्ति की लालच में आकर मनोज कुमार उर्फ मंजेश सिंह ने अपने ही पिता की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें घर से बेघर कर दिया. रिश्तेदार के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित मां-बाप पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
रॉड से किया पिता पर हमला
इस बाबत पीड़ित व्यक्ति हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कई महीनों से घर से बाहर रहकर किसी तरह अपना गुजारा कर रहे थे. इस बीच जब वह अपने घर गए तो उनके बड़े बेटे ने उसे घर से भगाने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके पुत्र ने उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरु कर दिया. इस दौरान रॉड से इस कदर हमला किया, कि वह बुरी तरह से घायल हो गए. बेटे का कहना है कि इस घर में उनलोगों का कोई हिस्सा नहीं है.
एसपी ने किया सख्त कार्रवाई का दावा
इस बाबत एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद आरोपी बेटे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित बुजुर्ग का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पुलिस ने भी हरकत में आकर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
नीतीश सरकार ने बनाया है नियम
राज्य कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने जितने भी वृद्ध माता-पिता हैं, उनके लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सामाजिक सुरक्षा कानून के तहत माता-पिता का अपमान करने पर 5000 रूपये आर्थिक दंड के रूप में भुगतान करना होगा. वृद्ध माता-पिता की सेवा नहीं करने वाले जेल भी जा सकते हैं. यदि बेटे या बेटी ने संपत्ति अपने नाम कराने के बाद माता-पिता को घर से निकाला तो उसका निबंधन रद्द कर दिया जाएगा.