ETV Bharat / state

सहरसा: सम्पत्ति के लालच में बेटे ने मां-बाप को पीटा, SP बोले- होगी सख्त कार्रवाई - माँ बाप की पिटाई

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद आरोपी बेटे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित बुजुर्ग का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

पीड़ित मां
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 3:21 PM IST

सहरसा: जिले में बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां सम्पत्ति हड़पने की लालच में बेटे ने अपने ही मां-बाप की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान पिता बुरी तरह जख्मी हो गए. उसके बाद उनको अपने घर से बेघर भी कर दिया.

क्या है पूरा मामला?
मामला सोनबरसाराज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है, जहां संपत्ति की लालच में आकर मनोज कुमार उर्फ मंजेश सिंह ने अपने ही पिता की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें घर से बेघर कर दिया. रिश्तेदार के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित मां-बाप पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

सहरसा
एसपी राकेश कुमार

रॉड से किया पिता पर हमला
इस बाबत पीड़ित व्यक्ति हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कई महीनों से घर से बाहर रहकर किसी तरह अपना गुजारा कर रहे थे. इस बीच जब वह अपने घर गए तो उनके बड़े बेटे ने उसे घर से भगाने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके पुत्र ने उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरु कर दिया. इस दौरान रॉड से इस कदर हमला किया, कि वह बुरी तरह से घायल हो गए. बेटे का कहना है कि इस घर में उनलोगों का कोई हिस्सा नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

एसपी ने किया सख्त कार्रवाई का दावा
इस बाबत एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद आरोपी बेटे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित बुजुर्ग का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पुलिस ने भी हरकत में आकर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

नीतीश सरकार ने बनाया है नियम
राज्य कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने जितने भी वृद्ध माता-पिता हैं, उनके लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सामाजिक सुरक्षा कानून के तहत माता-पिता का अपमान करने पर 5000 रूपये आर्थिक दंड के रूप में भुगतान करना होगा. वृद्ध माता-पिता की सेवा नहीं करने वाले जेल भी जा सकते हैं. यदि बेटे या बेटी ने संपत्ति अपने नाम कराने के बाद माता-पिता को घर से निकाला तो उसका निबंधन रद्द कर दिया जाएगा.

सहरसा: जिले में बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां सम्पत्ति हड़पने की लालच में बेटे ने अपने ही मां-बाप की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान पिता बुरी तरह जख्मी हो गए. उसके बाद उनको अपने घर से बेघर भी कर दिया.

क्या है पूरा मामला?
मामला सोनबरसाराज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है, जहां संपत्ति की लालच में आकर मनोज कुमार उर्फ मंजेश सिंह ने अपने ही पिता की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें घर से बेघर कर दिया. रिश्तेदार के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित मां-बाप पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

सहरसा
एसपी राकेश कुमार

रॉड से किया पिता पर हमला
इस बाबत पीड़ित व्यक्ति हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कई महीनों से घर से बाहर रहकर किसी तरह अपना गुजारा कर रहे थे. इस बीच जब वह अपने घर गए तो उनके बड़े बेटे ने उसे घर से भगाने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके पुत्र ने उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरु कर दिया. इस दौरान रॉड से इस कदर हमला किया, कि वह बुरी तरह से घायल हो गए. बेटे का कहना है कि इस घर में उनलोगों का कोई हिस्सा नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

एसपी ने किया सख्त कार्रवाई का दावा
इस बाबत एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद आरोपी बेटे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित बुजुर्ग का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पुलिस ने भी हरकत में आकर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

नीतीश सरकार ने बनाया है नियम
राज्य कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने जितने भी वृद्ध माता-पिता हैं, उनके लिए एक बड़ा फैसला लिया है. सामाजिक सुरक्षा कानून के तहत माता-पिता का अपमान करने पर 5000 रूपये आर्थिक दंड के रूप में भुगतान करना होगा. वृद्ध माता-पिता की सेवा नहीं करने वाले जेल भी जा सकते हैं. यदि बेटे या बेटी ने संपत्ति अपने नाम कराने के बाद माता-पिता को घर से निकाला तो उसका निबंधन रद्द कर दिया जाएगा.

Intro:ANCHOR---सहरसा में बाप बेटे कि रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।जिस माँ बाप ने अपने बेटे को अंगुली पकड़कर चलना सिखाया आज वही बेटा सम्पति हड़पने की लोभ लालच में आकर अपने ही माँ बाप की बेरहमी से पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और उसके बाद उसे अपने घर से भी बेघर कर दिया।Body:कहते हैं बुढापे का सहारा बनता है पुत्र जब वही पुत्र बूढ़े माँ बाप के साथ मारपीट कर घर से बेघर कर दे तो उससे ज्यादा शर्मसार की बात क्या हो सकती है।
दरअसल मामला सोनबरसाराज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है जहां संपत्ति के लालच में आकर एक मनोज कुमार उर्फ मंजेश सिंह नामक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से पिटाई कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया और उसे अपने घर से भी बेघर कर दिया।पीड़ित पिता को रिश्तेदार की सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।वही पीड़ित माँ बाप पुलिस प्रशासन से इंसाफ की टकटकी लगाए बैठा है।इस बाबत पीड़ित व्यक्ति हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कई महीनों से घर से बाहर रहकर किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रहे थे इस बीच जब हम अपने घर गए तो मेरे बड़े बेटे ने मुझे घर से भगाने की प्रयास करने लगा जब मैं इसका विरोध किया तो मेरे पुत्र ने मेरे और मेरी पत्नी को के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।लोहे की रॉड से इस कदर हमला किया कि हम बुरी तरह जख्मी हो गए और मेरी पत्नी की भी जमकर पिटाई कर दिया मेरे बड़े बेटे का कहना है कि इस घर में तुम्हारा कोई हिस्सा नहीं है और यही वजह है कि उसने मारपीट करते हुये हमें घर से बेघर कर दिया। वहीं इस बावत पीड़ित की पत्नी ने भी घटना को विस्तार से बतायी
वहीं इस बाबत एसपी राकेश कुमार से जानने से कोशिश की तो उन्होंने बताया कि इस तरह का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित व्यक्ति का फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है जिसके बाद आरोपी बेटे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
Conclusion:फिलहाल पीड़ित बुजुर्ग का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में आकर कार्यवाई शुरू कर देगी।पर यहां बड़ा सवाल आखिर समाज मे हो क्या रहा है।जरूरत है इस कलयुगी बेटे पर सख्त कार्यवाई की।जिससे भविष्य में फिर दुबारा कोई ऐसी हरकत कर न सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.