सहरसा: जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. जमीनी विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. पीड़ित की हालत गंभीर है. फिलहाल उसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पूरा घटनाक्रम
दरअसल, बीती देर रात सुनील(पीड़ित) शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधी ने गोली चला दी. जिससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने सुनील को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया.
पहले भी दर्ज हुआ था मामला
इस घटना में घायल सुनील के बड़े भाई ने बताया कि पहले से ही पड़ोसी के साथ जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था. जिसमें पड़ोसी ने कई बार गोली मारने की धमकी दी थी. इस वारदात के पीछे उनका ही हाथ हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे सदर थाना के एएसआई जयशंकर प्रसाद ने बताया कि पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई है. उस समय भी केस दर्ज किया गया था. इस बार फिर मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.